PM Kisan Samman Nidhi: अगर आपकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल रही है तो आपके काम की खबर है
Campaign for PM Kisan Samman Nidhi from today. अगर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त खाते में पहुंचानी बंद हो गयी है तो किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ऐसे किसानों को राहत देने के लिए आज से अभियान चलाने जा रहा है, जिसके माध्यम से इस समस्या का समाधान अब 'घर' बैठे हो सकेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जाने वाली है. लेकिन कुछ संख्या में ऐसे किसान भी हैं, जिनको पहले इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब बंद हो गया है. कृषि मंत्रालय ऐसे किसानों को राहत देने के लिए आज से अभियान चलाने जा रहा है. जो 21 फरवरी तक चलेगा. इसमें राज्य सरकारें और जिला प्रशासन मिलकर देशभर के चार लाख से अधिक कामन सर्विस सेंटर की मदद से यह अभियान चलाएंगी.
जिन पात्र किसानों की पीएम सम्मान निधि की किस्त मिलनी बंद हो गयी है, उसकी केवल दो वजह हो सकती हैं, पहला किसान का ईकेवाईसी न हुआ हो और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक न हुआ हो. इन दोनों समस्याओं का समाधान कराने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार गांव या ब्लॉक में कामन सर्विस सेंटर के शिविर लगवाएगा. यहां पर बैठे कर्मचारी किस्त अटकने का कारण देखेंगे और मौके पर उसका समाधान कराएंगे. इस तरह किसान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ