Ground Breaking Ceremony: धार्मिक जगहों के लिए
खुला खजाना, अयोध्या, मथुरा,काशी सहित आठ जगहों पर 86 हजार करोड़ का निवेश
,PM मोदी ने किया
शुभारंभ, 43 हजार से
अधिक लोगों को रोजगार
Ground Breaking Ceremony
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, भगवान
श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मथुरा और भगवान शिव की नगरी काशी में करीब
40 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं मूर्त रूप लेती दिखाई देंगी।
अयोध्या, मथुरा और काशी में करीब 40 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं
का शुभारंभ होने जा रहा है। इन तीनों धार्मिक स्थलों का विकास मुख्यमंत्री
की प्राथमिकताओं में हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के पांच अन्य धार्मिक
स्थलों को मिलाकर कुल 86 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाएं सोमवार
को आकार लेने जा रही हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में
जीबीसी के माध्यम से 13486.63 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का
शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इन
परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही यहां बड़े पैमाने पर रोजगार का भी
सृजन संभव हो सकेगा। मथुरा को 15000 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया
था, जिसके सापेक्ष मथुरा 89.91 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।
भूमि पूजन समारोह (जीबीसी) में सोमवार को प्रदेश के धार्मिक शहरों में भी निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ। इसमें अयोध्या, काशी और मथुरा में लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं शामिल हैं। इन शहरों समेत प्रदेश के सभी आठ धार्मिक स्थलों में 86 हजार करोड़ रुपये से लगभग 500 परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इससे लगभग ढाई लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
निवेश परियोजनाओं में सरकार का फोकस प्रमुख धार्मिक शहरों पर भी हैं। श्रीकाशी
विश्वनाथ धाम के निर्माण और अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद
निवेशक भी इन शहरों में काफी रुचि दिखा रहे हैं। जीबीसी में सिर्फ अयोध्या, काशी व मथुरा के लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की
परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। इसमें काशी में 15,314 करोड़ रुपये से 124 प्रोजेक्ट, मथुरा में 13,487 करोड़ रुपये से 81 और अयोध्या में 10,156 करोड़ से 146 प्रोजेक्ट शुरू होंगे।
अयोध्या में सिर्फ पर्यटन विभाग के जरिये 3,500 करोड़ के निवेश से 142 होटल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, आवास विभाग के जरिये 3,409 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। अयोध्या में सभी
विभागों के 146 प्रोजेक्ट से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार
मिलेगा। इसी तरह वाराणसी में विभिन्न विभागों की 124 प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे। इनमें सर्वाधिक पर्यटन व
हॉस्पिटालिटी सेक्टर के हैं। इससे करीब 43 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
मथुरा में 81 प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने
के लिए भूमि पूजन हुआ है। प्रदेश सरकार यहां 150 करोड़ से मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर का निर्माण भी कराने
जा रही है। इससे वहां निवेशकों व पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी और लगभग 30 हजार लोगों के लिए रोजगार
के अवसर मिलेंगे। इसी तरह कुशीनगर में 1,152 करोड़, प्रयागराज में 9,619 करोड़, चित्रकूट में 7,047 करोड़, नैमिषारण्य तीर्थक्षेत्र के लिए सीतापुर में 21,801 करोड़ और मिर्जापुर में 7358 करोड़ रुपये का निवेश धरातल
पर उतरेगा।
0 टिप्पणियाँ