नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में पधारे संस्थापक भारतीय हिंदू परिषद के राष्ट्र प्रहरी पवनेश जी महराज
लखनऊ।
जनपद सीतापुर के तहसील मिस्रिख के ग्राम उदईपुर सरोसा में मानव सेवा कल्याण समिति के त्वत्वधान में आयोजित की गई नौ दिवसीय श्री सतचंडी महायज्ञ जिसके अध्यक्ष रामपाल बाजपेई,ओम प्रकाश बाजपेई जी ने बताया की इस यज्ञ की शुरूवात स्व श्री रामाधार बाजपेई के द्वारा सन 1985 में की गई थी जिसकी परंपरा को आज भी सभी ग्राम वासी निभाते हुए ये 40 वी यज्ञ का आयोजन किया गया है इस यज्ञ के यज्ञाध्यक्ष श्री आलोक शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में जिसमे बड़ी दूर दूर से वक्ता विद्वान पधारे जिसमे शिखर जी महराज यज्ञ के सातवे दिवस में पधारे भारतीय हिंदू परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राष्ट्र प्रहरी पवनेश जी महाराज पधारे जिनके द्वारा आज सुंदर भक्त प्रहलाद जी की कथा सुनाई जिसको सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सनातन आर्मी भारतीय हिंदू परिषद,मंडल उपाध्यक्ष लखनऊ शिवांश अवस्थी ,जिला उपाध्यक्ष छात्र संघ अभिचल मिश्रा योगेंद्र राजवंसी, डॉ रघुबीर प्रसाद ,शिव शंकर लाल शर्मा ,विक्रम सिंह,पवन बाजपेई,जंगजीत मौर्य ,बृज नंदन प्रसाद मौर्य उमेश राज चंद्र राजवंशी ग्राम प्रधान व समस्त जनता जनार्दन मानव सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ