श्री बालाजी पब्लिक स्कूल मझौली में विद्यायक के मुख्य अतिथि पर धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति।
मझौली
जिले के मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 3 में सर्व सुविधा युक्त एक दशक से इंग्लिश मीडियम में संचालित श्री बालाजी पब्लिक स्कूल में शुभ मुहूर्त 23 फरवरी दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की मुख्य अतिथि तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री रामराज शुक्ला के अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से एनुअल फंक्शन संपन्न कराया गया जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी चिंतामणि तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन तिवारी, यमुना प्रसाद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, भाजपा जिला मंत्री लवकेश सिंह, अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ नागरिक जनपद सदस्य नौढिया राममिलन वर्मा, संतोष शुक्ला, भाजपा मंडल मझौली उपाध्यक्ष डागा सरपंच अखिलेश जायसवाल,थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश तिवारीडा रजनीश कांत मिश्रा, डांगा स्कूल प्राचार्य मनोज शुक्ला, शिक्षक सनत तिवारी, राजेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी , डा सुरेंद्र गुप्ता, , कृष्ण मुरारी यादव, मंचासीन रहे। जहां नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र छात्राओं की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति उपस्थित जनों का मन मोह लिया और झूमने गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में मां वीणा वादिनी की पूजा अर्चना संपन्न कराया जाकर शाम 4:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के भव्य प्रांगण में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाकर किया गया जहां पर स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर निधि नीरज मिश्रा तथा विद्यालय की स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में मनमोहन धार्मिक गीत गानो तथा नित्य नाटकों की प्रस्तुति दी गई जहां शिक्षा का अधिकार अधिनियम, नारी सशक्तिकरण पर तैयार किया गया संवाद नाटक संस्कृति कार्यक्रम का प्रमुख बिंदु रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात वार्षिक पुरस्कार वितरण जिसमें गत वर्ष की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने, चालू वर्ष में कक्षाओं में सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले, अनुशासन, प्रतिभा, तथा खेल स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले तथा विद्यालय के अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड के साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं उपस्थित गणमन नागरिकों के हाथों विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत कराया गया। संबोधन की कड़ी मे कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्राचार्य रामराज शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन तिवारी, संतोष शुक्ला , यमुना प्रसाद वर्मा, प्रवीण तिवारी आदि के द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा कहां गया कि पहली मर्तबा देखा गया है कि किसी विद्यालय का आमंत्रण कार्ड इंग्लिश मीडियम में प्रिंट करा कर बांटा गया है जिसका हमें गर्व है। और खुशी हो रही है कि हमारे क्षेत्र में ऐसी विद्यालय संचालित है जो सर्व सुविधा युक्त विद्यालय भवन में किताबी शिक्षा के साथ संस्कारित, सामाजिक, कलात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक, योगात्मक आदि शिक्षाओं का बच्चों में समावेशित कर रही है। इसके साथ खेलकूद की स्पर्धा में भी अग्रणी देखी जा रही है। इसी तरह यदि सभी विद्यालयों के संचालक शिक्षा का संचार करते हैं तो निश्चित ही हमारे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। संबोधन की अंतिम कड़ी में कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय व्यवस्था के लिए अपने विधायक निधि से दस हजार रुपए प्रदान प्रदान किया तथा विद्यालय डायरेक्टर एवं स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।
सेवा निवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मानित
संस्कृति कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के पश्चात एनुअल फंक्शन में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षकों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी कुंवर सिंह टेकाम हाथों शाल श्रीफल भेंट कराकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले सेवा निवृत्त शिक्षकों में रामराज शुक्ला पाड जो प्राचार्य पद पर पदस्थ रहते हुए सेवानिवृत हुए थे। वही कृष्ण मुरारी यादव चुवाही माध्यमिक शाला में प्रधान अध्यापक रहते हुए सेवानिवृत हुए, राममिलन वर्मा नौढिया प्रधान अध्यापक रहते हुए सेवानिवृत हुए थे जो वर्तमान में नौढिया जनपद वार्ड से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। ऐसे ही अन्य कई शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ