मांगों को लेकर विक्रेताओं ने धौहनी विधायक को दिया आवेदन,26 मांह का खाद्यान्न वितरण कमीशन एवं 4 मांह का वेतन दिलाने की मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मांगों को लेकर विक्रेताओं ने धौहनी विधायक को दिया आवेदन,26 मांह का खाद्यान्न वितरण कमीशन एवं 4 मांह का वेतन दिलाने की मांग




मांगों को लेकर विक्रेताओं ने धौहनी विधायक को दिया आवेदन,26 मांह का खाद्यान्न वितरण कमीशन एवं 4 मांह का वेतन दिलाने की मांग


मझौली
शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ तहसील कुसमी एवं मझौली के द्वारा धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम को अपनी जायज मांगों को लेकर शिकायत कर निराकरण की मांग की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि सीधी जिला एवं सिंगरौली जिला के विक्रेताओं का मार्च 2023 से जून 2023 यानी 4 मांह का वेतन नहीं दिया गया है।जिला सहकारी बैंक सीधी के द्वारा कहा जाता है कि नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा बताया गया है कि जिला सहकारी बैंक के पास विक्रेताओं का बकाया है जबकि सीधी जिले के किसी भी विक्रेता का कोई बकाया राशि नहीं है।कई बार धरना प्रदर्शन के बाद आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। विक्रेता आर्थिक तंगी के कारण मौत के गाल में समा चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 32 मांह का खाद्यान्न वितरण विक्रेताओं द्वारा किया गया है जिसमें 8 माह का कमीशन दिया गया है शेष 26 महीने का कमीशन दो वर्ष के बाद भी आज तक नहीं दिया गया है जिससे विक्रेताओं के परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों के पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।आवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि मांगों का तत्काल निराकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों प्रमुख रूप से विक्रेताओं में राजेश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, शुभम शर्मा राजमणि गुप्ता, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, मंगल सिंह अनिल मिश्रा सुभाष द्विवेदी,नागेंद्र चतुर्वेदी, बृजेंद्र तिवारी,राजू शुक्ला, वीरेंद्र उपाध्याय, सुरेश शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी,सूर्यकांत पांडेय आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ