Sidhi News:मझौली में मकर संक्रांति पर्व पर कई जगह लगा मेला,सुरक्षा व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:मझौली में मकर संक्रांति पर्व पर कई जगह लगा मेला,सुरक्षा व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त



मझौली में मकर संक्रांति पर्व पर कई जगह लगा मेला,सुरक्षा व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त 


रवि शुक्ला,मझौली।

जिले के मझौली क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष के साथ मनाया गया। इलाके में कई जगहों पर मेला लगा हुआ है। इसमें काफी संख्या में पहुंचकर लोग खरीदारी कर रहे हैं।
 मकर संक्रांति का मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी मझौली क्षेत्र के विजय घाट ,महान नदी पर लगाया गया है। मेले में जाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे बहुत ज्यादा खुश रहे। विजय घाट में सुबह से ही दुकानें सजनी शुरू हो गई थी। मेले में खिलौनों से लेकर चाट-पकौड़ों की दुकानें सजी रहीं। साथ ही गन्ना, लुड़इया एवं तिल के लड्डुओं की भी काफी बिक्री हुई। मेले में आकर्षक खिलौने, चाट के स्टाल सजे रहे।
मकर संक्रांति के मौके पर विजयघाट के मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां पर 8 दिन तक लगातार मेले का आयोजन किया जाता है। व्यापारी दूर दूर से आकर अपनी दुकान सजाए हुए हैं,
मेले में प्रसानिक अमला मझौली तहसीलदार बालमीक साकेत ,मड़वास नायब तहसीलदार डी के टोप्पो, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. गुरु प्रसाद द्विवेदी अपनी टीम के साथ, सुरक्षा व्यवस्था में पथरौला चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा द्वारा अपने दल बल के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ