Sidhi:जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा राजस्व महाअभियान, पीएम किसान में अपात्र लोगों का कटेगा नाम?

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi:जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा राजस्व महाअभियान, पीएम किसान में अपात्र लोगों का कटेगा नाम?



Sidhi:जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा राजस्व महाअभियान, पीएम किसान में अपात्र लोगों का कटेगा नाम

सीधी
  राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन में जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है। महाअभियान में दिनांक 15 से 31 जनवरी तक सभी ग्रामों में बी-1 वाचन किया जायेगा। बी-1 वाचन में ग्रामवासी खसरे में दर्ज नाम व हिस्सा को सुन सकेगें। बी-1 वाचन के दौरान मृतकों की पहचान, खसरों में गलत दर्ज नाम, गलत दर्ज हिस्सा, पी.एम. किसान अपात्र एवं पी.एम. किसान में छूटे हुये व्यक्तियों की सूची पटवारी द्वारा तैयार की जायेगी। महाअभियान के दौरान नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के नये प्रकरण दर्ज किये जायेंगे एवं पूर्व से दर्ज प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जायेगा। इस अवधि में नक्शा तरमीम का भी अभियान चलाकर निराकरण किया जायेगा। अभियान के दौरान भूमिस्वामी एम.पी. आनलाइन एवं सी.एस.सी. के द्वारा खसरा को समग्र से निःशुल्क लिंक करावा सकेंगें। 

  कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बी-1 वाचन के 2 दिवस पूर्व मुनादी कराकर, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से राजस्व अभियान एवं बी 1 वाचन की सूचना ग्राम वासियों को दें। बी-1 वाचन के दौरान राजस्व महाअभियान के बारे में चर्चा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा महाअभियान के दौरान नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण एवं जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं एवं राजस्व अधिकारियों को अभियान के प्रगति की प्रतिदिन पटवारीवार ग्रामवार समीक्षा करने के निर्देश दिए गये।

 कलेक्टर द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि ग्रामों के अधिक से अधिक ग्रामवासी बी-1 वाचन में भाग लें एवं आवश्यकता होने पर नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के आवेदन प्रस्तुत करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ