घर घर पहुंचने लगा राम मंदिर का निमंत्रण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुरू किया अभियान
रवि शुक्ला,मझौली।
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इसको लेकर रामभक्तों द्वारा अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बुधवार को रमाकांत कुशवाहा उपखंड कार्यवाह टिकरी,सक्रिय कार्यकर्ता नीतीश पांडेय,अखिलेश मिश्रा ने मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम लेंडुआ में घर-घर सम्पर्क कर लोगों को अक्षत देकर अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर नितिश पांडेय ने कहा कि सभी रामभक्त 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही होगी, तब सभी रामभक्त अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए रामभक्त 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपनी गांव में स्थित राम और हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें। पूजा-अर्चना कर गांवों के मंदिरों में प्रसाद वितिरत करें।
श्री पांडेय ने लोगों को अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का विवरण देने वाले पत्रक भेंट करते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए बहुत ऐतिहासिक है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ