सरस्वती शिशु मंदिर दादर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
रवि शुक्ला,मझौली।
सीधी जिला के मझौली क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर दादर (जोगीपहाड़ी) में 75 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्यों खड़ौरा कृष्ण लाल पयासी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमण मिश्रा,उपसरपंच रोहित मिश्रा,उमेश पांडेय,गोविंद साहू,के के गुप्ता, स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार केवट द्वारा राष्ट्रीय ध्वजा रोहण किया गया। इसके उपरान्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित किया गया।तत्पश्चात् राष्ट्रगान, वंदे मातरम् और झंडा गीत के उपरान्त छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई।विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इसी क्रम में देश भक्ति गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति हुई ,तदोपरांत विद्यालय द्वारा अभिभावकों एवम छात्र छात्राओं को प्रसाद के रूप मिठाई और खिचड़ी बांटी गई, इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में पावेंद्र मिश्रा,संतोष साहू,लक्ष्मी भूषण द्विवेदी,धीरज साहू, राहुल गुप्ता,पूजा मिश्रा,एवम जूही गुप्ता एवं, छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के अभिभावक गण एवं क्षेत्र के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ