पहले क्वाटर फाईनल में जीत कर देवतलाब का सेमी फाईनल में प्रवेश,बृजबिहारी बने मैन ऑफ द मैच
मझौली
नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का पहला क्वाटर फाईनल मैच 24 जनवरी को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह"राज"की मुख्य आतिथ्य व यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह"दादू" की अध्यक्षता एवं सुनील सिंह सी एस के विशिष्ट आतिथ्य में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच देवतलाब व रामपुर के बीच खेला गया टॉस देवतलाब के कप्तान राम सिंह ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 20 ओव्हर में अपने सभी विकटो के नुकशान पर 176 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया देवतलाब की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन बृजबिहारी ने 2 चौके व 4 छक्कों की मदत से 19 गेंदों पर बनाए जबकी बीरेंद्र शुक्ला ने 31 रन 18 गेंदों व राम सिंह ने 26 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया वहीं रामपुर की तरफ से बॉलिंग मे प्रकाश व राजीव ने 3-3 एवं राहुल व सचिन शुक्ला को 1- 1विकेट मिला व दो खिलाडी रन आउट हुए बाद में 177 रनों का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम 14:5 ओव्हर में महज 81 रन बनाकर ऑल आउट होकर 95 रनों से मैच गवां बैठी रामपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन सचिन ने बनाए जबकि सचिन शुक्ला ने 12 रनों का योगदान दिया वहीं देवतलाब की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा 4 विकेट अतुल परिहार को मिले वहीं ब्रिजविहारी व उमंग को 2-2 विकेट लिए जबकि मेहुल व वीरेंद्र शुक्ला को 1-1विकेट मिले मैच में 39 रन व 2 विकेट लेने वाले बल्लेवाज बृजबिहारी मिश्रा को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय सिंह तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह,अवनीत सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच बहगढ़ व धनपुरी के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में रामकुमार सिंह,
चन्द्रकान्त सिंह बाघेल,शिवेंद्र सिंह बाघेल नौढिया,विनोद चतुर्वेदी,धनंजय सिंह,नागेन्द्र सिंह,अजय तोमर,अजय सिंह"छोटू"अतुल सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ