बस्तुआ रेंज में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम,स्कूली बच्चों को बताया गया .....
पंकज सिंह, (सोनू)मझौली।
जिले के संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र वस्तुआ के रैगना पटपर(पेट्रोलिंग कैंप) में "अनुभूति कार्यक्रम" का आयोजन किया गया जहां चार विद्यालयों के 110 छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया।
अनुभूति कार्यक्रम मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड तथा संजय टाइगर रिजर्व सीधी के संयुक्त तत्वाधान में 11 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया जहां आयोजन के प्रथम चरण में सुबह 10:00 बजे छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम का प्रस्तावना बताया गया साथ ही अनुभूति कार्यक्रम से संबंधित सामग्री वितरित की गई तत्पश्चात नाश्ता कराया गया। इसके बाद पर्यावरण की जानकारी हेतु बच्चों को रैली के माध्यम से जंगल भ्रमण कराया गया।
फिर प्रतियोगिता का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें चित्रकला, बाघ बचाओ, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन के विषय दिए गए जिसमें सभी विषयों में प्रतिभागी छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया इसके बाद ट्रेनर डॉक्टर कैलाश तिवारी सेवानिवृत्ति उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं सहायक ट्रेनर सपना सिंह बघेल के द्वारा बच्चों को मानव जीवन के लिए पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव क्यों जरूरी है उनके महत्व पर विस्तार से बताया गया तदोपरांत दोपहर का भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अपोलो डॉग के करतब दिखाए गए जिसमें प्रायोगिक तौर पर दिखाया गया कि चोरी की गई सामग्री को किस तरह खोजी कुत्ता सूंघकर उस तक पहुंच जाता है और किस तरह अनुशासन का पालन करता है। वहीं उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व हरिओम के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में इसी अपोलो डाग को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है और यह भी बताया गया कि यह अपोलो कुत्ता वर्ष 2017 से संजय टाइगर रिजर्व में अपनी सेवा दे रहा है जिसके द्वारा 150 से भी अधिक वन अपराध पकड़े गए हैं साथ ही समय-समय पर थाना क्षेत्र में घटित बड़े अपराधों में भी इसकी सहायता ली जाती है।
वन कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ महावीर पांडेय द्वारा बताया गया की वर्ष 2022 में परिक्षेत्र अंतर्गत जो जनहानि हुई थी उसको देखते हुए मानव एवं वन्य प्राणी द्वंद रोकने के तहत कार्य योजना बनाई गई और उसी के तहत वर्ष 2023 में कार्य किए गए जिसका नतीजा रहा कि वर्ष 2023 में जनहानि की घटना निरंक रही। जिसमें सभी वन कर्मियों का योगदान रहा। ऐसे कर्मचारियों को उपसंचालक के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी किया गया पुरस्कृत
विभिन्न विषयों में प्रतिभागी छात्र/ छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पेन भेंट कर उपसंचालक के द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया और आयोजित कार्यक्रम को लेकर बच्चों द्वारा अनुभव भी साझा किया गया।
उपसंचालक ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य
उपसंचालक हरिओम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका विषय ही अनुभूति है यानी की एहसास करना इसलिए इन बच्चों को इस कार्यक्रम के माध्यम से वन, वन्य जीव पारिस्थितिकीय तंत्र को समझना क्यों जरूरी है और इसका क्रियान्वयन किस तरह किया जाए ताकि अगली पीढ़ी को भी इस विषय की जानकारी हो एवं इनकी उपयोगिता को समझा जा सके। वहीं सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व मझौली नरेंद्र रवि द्वारा भी कहा गया कि पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण, वन एवं वन्य जीव संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में ट्रेनर डॉक्टर कैलाश तिवारी, सहायक ट्रेनर सपना सिंह बघेल,वन परिक्षेत्र वस्तुआ के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आनंद सिंह,कृष्ण पाल सिंह एवं जिन स्कूलों से बच्चे आए थे जिनमें प्री मैट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास चुवाही, शासकीय प्राथमिक शाला मेंढकी, शास हाई स्कूल बस्तुआ एवं शासकीय माध्यमिक शाला रामगढ़ के शिक्षक एवं शिक्षिका को भी पुरस्कृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ