नाले के पानी पीने को मजबूर बैगा परिवार,सरपंच पर कूप पाटने का महिला ने लगाया आरोप
रवि शुक्ला, मझौली।
एक ओर जहां केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के उद्धार के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है वहीं उनके ही प्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी इन पर कहर ढाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वैसे तो मझौली जनपद के लगभग सभी ग्राम पंचायत में पार्टी संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बोल वाला है जहां पर उनके ही सगे संबंधियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा आदिवासी एवं गरीब परिवार के लोगों को तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही है जिसका ताजा मामला मझौली जनपद पंचायत अंतर्गत सिरौला ग्राम पंचायत से सामने आया है। जहां बैगा परिवार की एक महिला द्वारा सरपंच पर कुआं पाटने का आरोप लगाया गया है। दरअसल विगत दिनों ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां पर पहुंची बैगा परिवार की महिला द्वारा मीडिया को व्यथा सुनाते हुए कहा गया कि मैं नाले के किनारे कुआं बनाकर पानी पी रही थी जिसे सरपंच द्वारा पटा दिया गया है हम सब नाले के पानी पीने के लिए मजबूर हो गए हैं। जिसकी फरियाद लेकर महिला आई थी, समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई।
0 टिप्पणियाँ