विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सिलवार एवम गिजवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सिलवार एवम गिजवार



विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची सिलवार एवम गिजवार

 

रवि शुक्ला,मझौली

केन्द्रीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने और योजनाओं का फायदा दिलाने विकसित भारत संकल्प की मोबाइल वैन पद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलवार एवम गिजवार पहुंची जहां यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। आज जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलवार एवम गिजवार में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सिलवार पंचायत द्वारा मुख्य अतिथियों का साल श्री फल से स्वागत किया गया,कार्यक्रम प्रदेश कार्य समिति के सदस्य के के तिवारी ,अखिलेश पांडेय,जिला पंचायत सदस्य नीता कोल,के के मिश्रा, चंद्रपाल सिंह उइके, रमाशंकर गुप्ता, डॉ.देवेंद्र तिवारी, डॉ,यू के श्रीवास्तव,कृष्ण पाल सिंह,एवम सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। महिला एंव बाल विकास विभाग की आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवम सहायकाओं द्वारा स्टॉल में केंद्र सरकार की योजनाओं और पोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिंग जांच, टीबी स्क्रीनिंग, शुगर जांच, बीपी जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। बैंकर्स द्वारा स्टाल में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार डी.के टोप्पो,जल निगम प्रबंधक रेखा केसरी,बीआरसी अयोध्या पटेल,आजीविका मिशन से अरुण गौतम,सचिव ब्रहमेंद्र मिश्रा,सरपंच उषा साकेत,गिजवार सरपंच लक्ष्मी पांडेय,सचिव प्रमोद तिवारी, कृषि विभाग से राकेश सिंह,देवेंद्र सिंह,रोजगार सहायक बीरभद्र पांडेय,राजधर पांडेय,महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी शिक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ