अनिल कप के तीसरे मैच में देवतलाब ने शहडोल को चार विकेट से हराया,रामसिंह बने मैन ऑफ द मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनिल कप के तीसरे मैच में देवतलाब ने शहडोल को चार विकेट से हराया,रामसिंह बने मैन ऑफ द मैच



अनिल कप के तीसरे मैच में देवतलाब ने शहडोल को चार विकेट से हराया,रामसिंह बने मैन ऑफ द मैच



पंकज सिंह (सोनू),मझौली
          नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का तीसरा मुकाबला सिंगरौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह की मुख्य आतिथ्य व आशीष चन्दोला जे पी पॉवर प्लांट के मैनेजर के अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच देवतलाब व शहड़ोल के बीच खेला गया जिसमे शहड़ोल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 20 ओव्हर में शहड़ोल की टीम द्वारा 7 विकटो पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया गया शहड़ोल की तरफ से सबसे ज्यादा 83 रन लकी ने 5 चौके व 7 छक्के की मदत से 50 गेंदों पर बनाए जबकी नदीम खान ने 16 रनों का योगदान दिया वहीं देवतलाब की तरफ से बॉलिंग मे राम सिंह व वीरेंद्र ने 2-2 व मेहुल,उमंग व हिमांशू ने 1-1 विकेट लिया बाद में 152 रनों का पीछा करने उतरी देवतलाब की टीम 19.3 ओव्हर में 152 रन बनाकर 4 विकेटों से मैच अपनी झोली में डाल लिया देवतलाब की तरफ से सबसे ज्यादा रामसिंह ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि वीरेंद्र शुक्ला ने 42 व हिमांशू ने 15 रनो का योगदान दिया वहीं शहडोल की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा संजीत व आदर्श ने 2-2 विकेट लिए जबकि करमवीर व इसरार को 1-1 विकेट मिला मैच में 51 रन बनाने व 2 विकेट लेने वाले आल राउंडर बल्लेवाज रामसिंह को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर आकाश गौतम,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का चौथा मैच मऊगंज व नौंरोजावाद के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में बृजेंद्र सिंह,नागेन्द्र सिंह,अरुण सिंह,कमलाकांत द्विवेदी,गजाधर तिवारी नीरज सिंह,पियूष सिंह,अमित सिंह,सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ