पत्रकार की फर्जी आईडी बनाकर की जा रही पैसे की मांग,

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पत्रकार की फर्जी आईडी बनाकर की जा रही पैसे की मांग,



 पत्रकार की फर्जी आईडी बनाकर की जा रही पैसे की मांग


सीधी। जिले में सोशल मीडिया में संभ्रांत एवं चर्चित व्यक्तियों की फर्जी आईडी बनाकर पैसा मांगने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला मझौली के वरिष्ट पत्रकार अरविंद सिंह की फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग की जा रही है। हालांकि जब इस बात की जानकारी अरविंद सिंह को मिली तो उन्होने अपने फेसबुक एकाउंट से आम जनों से किसी को उनके नाम पर पैसा न देने की अपील कर चुके हैं एवं स्वयं के नाम पर ठगों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की सूचना मझौली पुलिस को दे दी है। फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति फेसबुक में मैसेज के माध्यम से अपने गूगल पे का क्यूआर कोड एवं 8768762532 एवं 9476548194 फोन नंबर से पैसे की मांग कर रहा है। मझौली के वरिष्ट पत्रकार अरविंद सिंह ने अपने स्नेहीजनों व आम जनता से किसी को पैसा न देने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ