परिसीमन को लेकर थाना मझौली में आयोजित हुई बैठक,अधिकारियों कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनित एवं गणमान्य नागरिक रहे सामिल
पंकज सिंह (सोनू )मझौली
जन सुविधा एवं जन सुरक्षा को दृष्टतगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जन सुविधा के अनुसार ग्रामों को उनके नजदीकी थाना एवं पुलिस चौकिया में संबद्ध किए जाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के नए सिरे से परिसीमन करने का निर्देशित किया गया है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सीधी डॉक्टर रविंद्र वर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल द्वारा आज दिनांक 9 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को थाना परिसर मझौली में उपखंडीय अधिकारी मझौली आरपी त्रिपाठी, पुलिस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मझौली कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर, की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जहां पर थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्रामो के जनप्रतिनित एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर की जन सुविधा को दृष्टतगत रखते हुए थाना क्षेत्र के सीमा का नए सिरे से परिसीमन किया जाना है। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मझौली- कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सुझाव व राय मसिबरा के लिए आज की यह बैठक बुलाई गई है जिसमें आप लोग नए सिरे से होने वाले परिसीमन के प्रस्ताव लिए अपना सुझाव प्रदान करें ताकि प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय एवं मध्य प्रदेश शासन को भेजा जा सके। जहां पर मात्र चरखी ग्राम को थाना मझौली से पुलिस चौकी बम्हनी में संबंध किये जाने तथा शेष सभी ग्रामों को जो पूर्व से थाना मझौली में शामिल थे यथावत रखे जाने का सुझाव व मार्गदर्शन क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक जनप्रतिनित एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिया गया। जिस सुझाव व मार्गदर्शन के तहत चरखी ग्राम को पुलिस चौकी बम्हनी में संबद्ध किए जाने तथा शेष ग्रामों को थाना क्षेत्र मझौली में यथावत रखने का प्रस्ताव किया गया।
0 टिप्पणियाँ