चंदोहीडोल महोत्सव 2024 : कबड्डी प्रतियोगिता में चंदोहीडोल बनी विजेता सीधी उपविजेता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंदोहीडोल महोत्सव 2024 : कबड्डी प्रतियोगिता में चंदोहीडोल बनी विजेता सीधी उपविजेता



चंदोहीडोल महोत्सव 2024 : कबड्डी प्रतियोगिता में चंदोहीडोल बनी विजेता सीधी उपविजेता 



रवि शुक्ला,मझौली

मझौली जनपद के ग्राम पंचायत चंदोहीडोल में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी चंदोहीडोल महोत्सव 2024 कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवम उत्सव के सांथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवमूरत देव महाराज के मुख्य अतिथि मुख्यकार्यपालन अधिकारी मझौली एस एन द्विवेदी ,थाना प्रभारी मड़वास केदार परौहा,के विशिष्ट अतिथि,सरपंच प्रियंका मिश्रा की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि रोहणी रमण मिश्रा ,खेल युवा कल्याण विभाग के जिला समन्वयक मानिंद शेर अली खान,लेखाधिकारी राजेश्वर प्रसाद तिवारी संविदाकार लवकेश सिंह लकी,एड.भूपेश द्विवेदी उद्यान अधीक्षक श्री राय सहित अन्य लोगों की उपस्तिथी में प्रतिभा सम्मान,वरिष्ठ जन सम्मान एवम बालिका कबड्ड़ी खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ उत्सव की शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी और विद्या की देवी सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ग्राम पंचायत के 2 दर्जन से ज्यादा वृद्धजनों का शाल श्रीफल से सम्मान कर खेल का शुभारंभ किया गया बालिका कबड्डी में पहला मैच सीधी और हड़बड़ो के बीच खेला गया जिसमें सीधी विजई रही दूसरा मैच ग्राम पंचा चंदोहीडोल और बघडा़ के बीच खेला गया जिसमें चंदोहीडोल की एकतरफा जीत हुई रिया द्विवेदी,खुशी सिंह ,खुशबू सिंह के आगे बघड़ा की टीम कुछ खास नही कर पाए अगला सेमीफाइनल कबड्डी मैच सीधी व बघडा के बीच खेला गया जिसमें सीधी विजई रही और फाइनल में प्रवेश की दूसरा सेमीफाइनल चंदोही डोल व हड़बड़ो के बीच खेला गया जिसमे चंदोहीडोल ने हड़बड़ो को हराकर फाइनल में प्रवेश की फाइनल मुकाबला चंदोहीडोल व सीधी के बीच खेला गया जिसमे 23अंक चंदोहीडोल को व 20 अंक सीधी की टीम ने अर्जित की जिसमे 3 अंक की जीत के सांथ चंदोहीडोल बालिका टीम पूरे मैच की विजेता बनी और सीधी बालिका की टीम उपविजेता रही विजेता टीम चंदोहीडोल को शील्ड के सांथ ग्रा पंचायत की ओर से 3 हजार की पारितोषिक राशि 3100 सी ई ओ श्री द्विवेदी की ओर से व उपविजेता टीम को शील्ड व ग्रा पंचा की ओर से 2 हजार की पारितोषिक राशि सी ई ओ श्री द्विवेदी की ओर से 2100 की राशि चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा की तरफ से विजेता टीम को 2 हजार व उपविजेता टीम को 1 हजार नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया आवश्यक बैठक की वजह से 
कार्यक्रम में न पहुँच पाने की वजह से धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम की तरफ से दोनों टीमों को विधायक निधि से 5-5 हजार देने की घोषणा विधायक प्रतिनिधि रोहणी रमण मिश्रा द्वारा की गई । उत्सव कार्यक्रम में उमेश पांडेय,विनोद त्रिपाठी,अनिल गौतम ,जयवीर सिंह ,राजमोहन गुप्ता,सुखसेन गुप्ता,सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे शिक्षक पुण्यदेव मिश्रा,रेफरी प्रकाश गौतम,प्रिंस द्विवेदी,कमेंटेटर विराट गुप्ता,दशरथ गुप्ता,स्कोरर लालजी साहू,टाइमर बृजेश यादव एवम खेल के आयोजक सहायक सचिव दादर स्पोर्ट्स के संयोजक कनक द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।कभी खेत खलिहान में खेलने वाली बेटियां अपने खेल गुरु कनक द्विवेदी के मार्गदर्शन में कबड्डी खेल का प्रैक्टिस कर मैदान में अपना जलवा बिखेर कर विजेता बनकर सपने को साकार कर दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ