Sidhi News: राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से पोंड़ी रेत खदान का किया औचक निरीक्षण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से पोंड़ी रेत खदान का किया औचक निरीक्षण




Sidhi News: राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से पोंड़ी रेत खदान का किया औचक निरीक्षण



स्थानीय श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश

सीधी
 कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशानुसार शुक्रवार को ग्राम पोंड़ी तहसील कुसमी की गोपद नदी में संचालित रेत खदान का औचक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी कुसमी आर पी त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

  उपखण्ड अधिकारी श्री त्रिपाठी ने खदान संचालकों को लीज के शर्तों के अधीन उत्खनन कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी। उपखण्ड अधिकारी ने रेत लोडिंग का कार्य स्थानीय मजदूरों से करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मशीनों का कम से कम उपयोग किया जाए। साथ ही रेत खदान के संचालक को सीमांकित क्षेत्र के अन्दर ही रेत उत्खनन हेतु हिदायत दी गई, मुनारा लगाने के एवं मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक रेत परिवहन हेतु समझाईश दी गई। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को खदान परिसर में रेत परिवहन हेतु उपयोग न किया जाए। साथ ही रेत वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवर लोडिंग नहीं की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ