MP News: मोहन के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दोनों घुटने टेक ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में रख दिया सिर,जानिए पूरी डिटेल
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के पहले प्रदुम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगे नतमस्तक हो गए. भोपाल एयरपोर्ट पर हुए इस घटनाक्रम की तस्वीरें पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि
नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है.
दरअसल, सोमवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. राजभवन में होने वाले इस समारोह में शामिल होने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नई दिल्ली से भोपाल आए थे. कार्यक्रम के कुछ देर पहले राजा भोज एयरपोर्ट पर सिंधिया को लेने उनके तमाम समर्थक विधायक पहुंचे थे. इसी दौरान गुलदस्ता भेंट करने के बाद प्रदुम्न सिंह तोमर ने घुटने टेकते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पैरों में अपना सिर रख दिया. यह देख सिंधिया ने तुरंत तोमर को अपने हाथों से उठाया और गले लगाया. साथ ही फिर से मंत्री बनने की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
प्रदुम्न सिंह तोमर पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार में भी ऊर्जा मंत्री थे. साथ ही 2018 में बनी कांग्रेस सरकार में कमलनाथ के मंत्री थे. प्रदुम्न सिंह को ग्वालियर के 'महाराज' यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा समर्थक माना जाता है.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहनाईं चप्पलें, जानिए क्यों?
साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर अपने नेता सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामने वालों में प्रदुम्न सिंह तोमर का नाम भी सबसे ऊपर आता है. तोमर ग्वालियर विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए.
उधर, मध्य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल में शपथ लेने पर कैबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के घर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की.
0 टिप्पणियाँ