Sidhi News:प्रेक्षकों की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों के साथ बैठक संपन्न,आचार संहिता का पालन करने का निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:प्रेक्षकों की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों के साथ बैठक संपन्न,आचार संहिता का पालन करने का निर्देश



Sidhi News:प्रेक्षकों की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों के साथ बैठक संपन्न,आचार संहिता का पालन करने का निर्देश


शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायें निर्वाचन - पुलिस प्रेक्षक
--------
निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित प्रारूप और समय पर उपलब्ध कराएं - व्यय प्रेक्षक
--------

सीधी
   विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभावार अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शिवानंद कपासी(आईएएस) तथा सूरज कुमार(आईएएस), पुलिस प्रेक्षक पूनम (आईपीएस) तथा व्यय प्रेक्षकों सुनील कुमार गौतम(आईआरएस) तथा जोर्ज जोसेफ(आईआरएस) की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के विषय में अवगत कराया गया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता की अपील की गई।

    सामान्य प्रेक्षक द्वय ने कहा कि सभी उम्मीदवार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव की आदर्श संहिता का पालन करें। निर्वाचन आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी तरह की कठिनाई होती है तो उसे रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा प्रेक्षक को अवगत कराएं। आपकी कठिनाई दूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेंट तथा मतदान एजेंट के नाम एवं परिचय पत्र के लिए फोटो समय पर उपलब्ध करा दें। साथ ही उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दें जिससे निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं बने।

   पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि सभी उम्मीदवार शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करायें। अनावश्यक विवाद से बचें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक या प्रेक्षकों से संपर्क करें। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार नहीं की जाएगी।

   व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि सभी अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित प्रारूप और समय पर उपलब्ध कराएं। आयोग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए 40 लाख रुपये की व्यय सीमा निर्धारित की गई है, इस सीमा के अंदर ही राशि का व्यय करना सुनिश्चित करें। सभा, रैली तथा जुलूस प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही निकालें। वाहनों तथा लाउडस्पीकर का उपयोग अनुमति लेकर ही करें। निजी घरों में मकान मालिक की लिखित अनुमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाएं। विधि सम्मत चुनाव प्रचार में किसी तरह की रोक नहीं है। निर्धारित तिथि में चुनाव खर्च का विवरण अनिवार्य रूप से व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराएं। 

   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ