विवेकानंद अकैडमी में बाल दिवस पर ‘आनंद' मेला किया गया आयोजित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विवेकानंद अकैडमी में बाल दिवस पर ‘आनंद' मेला किया गया आयोजित




विवेकानंद अकैडमी में बाल दिवस पर ‘आनंद' मेला किया गया आयोजित


 सीधी
 जिले के मझौली अंचल स्थित विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी छुही (ताला) में बाल दिवस के अवसर पर 'आनंद मेला 2023' का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कई प्रकार के व्यंजन जैसे गुलाबजामुन, ढोकले, भेल, चाट-फुल्की, मैगी, पास्ता, इत्यादि के स्टॉल (दुकान) लगाए गए। व मेले में प्रश्नोत्तरी कराते हुए शिक्षकों ने बच्चों को उपहार भी दिए। साथ ही विद्यालय प्रांगण में ही बच्चों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें सभी कर्मचारियों ने अपना संपूर्ण योगदान दिया। 
    बाल दिवस के इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत, प्रेरक कहानियां, बालकथा इत्यादि की प्रस्तुति दी गई। व विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा केक काटा गया।
  जहां बच्चों के अभिभावक शामिल रहे। मेले की रौनक देखकर सभी प्रफुल्लित हो उठे। सबके साथ व योगदान से कार्यक्रम सफ़ल व आकर्षक रहा।
 कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका नेहा गुप्ता, उप-प्राचार्या कीर्ति द्विवेदी साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सुषमा सोनी, निधि मिश्रा, नीलम तिवारी, मानसी सुनानिया, ख़ुशी सिंह, वर्षा द्विवेदी, पूजा सेन, नेहा सोनी, विद्या गिरि, अजय सिंह, अंकित गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिल कुमार व बसंत कुमार आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी शामिल रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ