जनता जबाब देने लगी तो षड्यंत्रों पर उतर आए भाजपा नेता: अजय सिंह, राहुल
सत्रह नवम्बर को जबाब देगी चुरहट की जनता:अजय सिंह
सीधी
चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पांच सालों में क्षेत्र की जनता के साथ हुई लूट खसोट और उपेक्षा का जबाब जब भाजपा नेताओं को मिलने लगा तो वे षड्यंत्रों के जरिये चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने में लगे हैं|
चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिचिरगवां बूसी, मिसिरगंवा, बड़ोखर, बड़खरा 740, बड़खरा 734, मोहनिया, भेलकी, कपुरी बैदोलिहान, रामनगर एवं नकबेल में आयोजित जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण देश में चुरहट को जो पहचान मिली उस पहचान पर कालिख पोतने का जो कार्य भाजपा नेताओं ने किया है उसका जबाब इस अंचल की जनता जरूर देगी| अजय सिंह ने कहा कि राजनीति जनता की सेवा का एक माध्यम होती है| जनता ने अगर किसी को अपना प्रतिनिधि चुना है तो उसे गुरुर कभी नहीं होना चाहिये क्योंकि लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं होता| जनता किसी के भी गुरुर को तोड़ सकती है|
अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ मेरा सम्बन्ध नेता के रूप में कभी नहीं रहा| इस क्षेत्र की जनता ने मुझे अपने परिवार के एक सदस्य की तरह माना और हमेशा आशीर्वाद दिया| मेरे और क्षेत्र की जनता के बीच इस रिश्ते को कोई तोड़ नहीं सकता| उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में मुझे क्षेत्र की जनता का ब्याज सहित आशीर्वाद मिलेगा|
0 टिप्पणियाँ