धौहनी 82 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी लालदेव सिंह कुशराम का जनसंपर्क तेज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी 82 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी लालदेव सिंह कुशराम का जनसंपर्क तेज




धौहनी 82 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी लालदेव सिंह कुशराम का जनसंपर्क तेज


रवि शुक्ला,सीधी/मझौली।

विधानसभा क्षेत्र 82 धौहनी से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी लालदेव सिंह कुशराम का क्षेत्र में जनसंपर्क तेज हो गया है जिन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि मैं ना तो कभी नेता रहा हूं और ना ही नेता बनना चाहता हूं बल्कि सेवक बनने के लिए समर्थन मांग रहा हूं।लेकिन जिन्हें आप लोग तीन चुनाव में समर्थन दिया है वह सेवक नहीं है बल्कि नेता हैं और राजनीति को अपना व्यवसाय मान रहे हैं शायद यही वजह है कि सही प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से क्षेत्र में आज भी पिछड़ापन साफ दिख रहा है।
बताते चलें कि लालदेव सिंह कुशराम पुलिस विभाग में सेवा देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) पद से सेवानिवृत होकर समाज सेवक के रूप में दबे कुचले एवं शोषित, वंचितों और किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं और उनके संघर्ष में शामिल भी होते रहे हैं। आगे समाज सेवा का उद्देश्य लेकर ही राजनीतिक क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे हैं जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रत्याशी हैं और नामांकन दाखिल करने के बाद उनका क्षेत्र में जनसंपर्क तेज हो गया है। 01 नवंबर को मझौली ब्लाक के दर्जन भर ग्रामों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क किया।


इन ग्रामों में किया जनसंपर्क

ग्राम तिलवारी,ताला, चुवाही, करमाई, दडौर,सेमरिहा, चमराडोल,परिसिली,नौढ़िया, चफोंदी,चुनगुना आदि ग्रामों में पीतांबर सिंह ओल्को ब्लॉक अध्यक्ष मझौली युवा मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं अनंत कुमार सिंह खुशरो गोंडवाना गण पार्टी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीधी के साथ जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान लालदेव सिंह ने गोंडवाना गण पार्टी को समर्थन देने के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया और कहा कि क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विकल्प के रूप में स्थापित हो चुकी है क्योंकि क्षेत्र का मतदाता भाजपा और कांग्रेस दोनों से निराश और नाउम्मीद हो चुका है।साथ ही कार्यकर्ताओं से पार्टी को जीत दिलाने का आह्वान किया वहीं क्षेत्रीय लोगों के सेवा में तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।पीतांबर सिंह ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को समर्थन एवं आशीर्वाद देकर विजय दिलाना आप लोगों की जिम्मेदारी है और उनके माध्यम से क्षेत्र का चहुं मुखी विकास एवं सेवा करना हम लोगों की जिम्मेदारी रहेगी जिसमें आप लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ