Sidhi News: बनास नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव,मोबाइल मिलने से मची अफरा - तफरी
दुखद खबर मध्य प्रदेश सीधी जिले के मझौली ब्लॉक से है जहां कल 25 अक्टूबर को मझौली नगर परिषद क्षेत्र के तीन लड़के जिसमें एक गुप्ता, एक सोनी, एक मुस्लिम समुदाय के शामिल थे। दुर्गा मूर्तियों के साथ मोटरसाइकिल से बनास नदी के कठबगला घाट आए थे जो विसर्जन घाट से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूर घोंघी घाटी के नीचे सुनसान स्थान जहां पर गहरा पानी था। वहां पहुंच नहाने के लिए पानी में घुसे जिसमें से एक गुप्ता समाज का लड़का निलेश पिता राम भरोसे गुप्ता निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 7 उम्र लगभग 18 वर्ष पानी में डूभ गया था। जिसकी सूचना देर शाम 5 बजे के लगभग उसके साथ आए लड़कों द्वारा परिजन एवं पुलिस को दी गई जहां पर पहुंच पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के मदद से शव खोजने का प्रयास किया गया। अंधेरा हो जाने के कारण शव की तलाश नहीं की जा सकी थी आज 26 अक्टूबर के सुबह सीधी एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया। इस दौरान टीम को गहरे पानी से युवक का शव निकलने में सफलता हासिल हुई।शव प्राप्त हो जाने पर पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर मृतक की बॉडी को शव वाहन से पीएम के लिए मझौली मरचुरी लाया गया तथा मर्म कायम कर घटना की जांच विवेचना जारी की गई है।
मोबाइल मिलने पर मचा अफरा - तफरी
जैसे ही आज 26 अक्टूबर की सुबह पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया मृतक के गांव के लोग तथा परिजन तथा गांव के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर आए हुए थे इसी दौरान जंगल में क्षतिग्रस्त मोबाइल प्राप्त हुई जो जाली जैसे प्रतीत हो रही थी। इसी समय एक लड़के को जो मृतक के साथ आया था बालू से कपड़े निकालकर बाहर फेंकते देखा गया। जिससे परिजन एवं लोग आक्रोशित हो गए तथा अफरा तफरी का माहौल निर्मित होने लगा। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों लड़कों को अपने कस्टडी में ले लिया गया। पूछे जाने पर लड़कों द्वारा बताया गया कि घटना 2 बजे की है जब यह डूभ गया हम लोग डर गए थे इसलिए इसके कपड़े रेत में गाढ़ दिए तथा मोबाइल को पत्थर से तोड़ दिया तथा किसी को ना बताने की सोच यहां चमराडोल चले गए। फिर काफी सोच विचार करने के बाद बताना उचित समझा तथा पुलिस एवं परिजनों को बताएं। मोबाइल के जले होने पूछे जाने पर बताया गया कि पत्थर से तोड़ रहे थे तभी बैट्री ब्लास्ट हुई थी इसलिए जली जैसे लग रही है। इसके तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एसडीआरएफ की टीम को गहरे पानी से शव खोज निकालने की सफलता मिल गई।शव को देखने पर प्रथम दृष्टांत पानी में डूब जाने से मृत होना प्रतीत हो रहा था तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ। फिर भी कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही जा रही थी।
0 टिप्पणियाँ