MP Elrction News: बीजेपी 7 और सांसदों को लड़वा सकती है चुनाव, लिस्ट में हैं इनके नाम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी 7 और सांसदों को मैदान में उतार सकती है. भाजपा में सात और सांसदों को चुनाव लड़ाने की तैयारी है. पार्टी के दिग्गजों की दो दिन चलीं अलग अलग लंबी बैठकें खत्म हो गयी हैं.
इन बैठकों के बीच कुछ सांसदों को दिल्ली और भोपाल बुलाकर उनसे बात की जा चुकी है.
इन सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी
-सांसद हिमाद्री सिंह,
-गजेंद्र पटेल,
-रोडमल नागर,
-जीएस डामोर
-केपी यादव
-राजबहादुर सिंह को चुनाव लड़ाने की अटकलें तेज हो गयी हैं.
-सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी टिकट की दौड़ में शामिल किए गए हैं.
बैठक में राज्यसभा सांसद में से भी एक या दो चेहरों को मौका देने पर विचार हुआ है.
CWC की बैठक में लगेगी मुहर
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर अंतिम मुहर लगेगी जो इसी सप्ताह होने वाली है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल को टिकट देकर पार्टी ने सबको चौंका दिया था. इनके साथ सांसद राकेश सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह और राव उदय प्रताप सिंह भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.
बीजेपी की तीन लिस्ट जारी
बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक कुल 3 लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें पहली दो लिस्ट में 39-39 प्रत्याशियों के नाम थे जबकि तीसरी में एक अकेला नाम मोनिका बट्टी का था. अब बाकी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ