आर एन पब्लिक स्कूल में बच्चों का मुंडन कराना घृणित कृत्य:-अमरनाथ तिवारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आर एन पब्लिक स्कूल में बच्चों का मुंडन कराना घृणित कृत्य:-अमरनाथ तिवारी



आर एन पब्लिक स्कूल में बच्चों का मुंडन कराना घृणित कृत्य:-अमरनाथ तिवारी

हिंदुओं की पहचान शिखा से है, ऐसे कृत्य बरदाश्त योग्य नहीं, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग

सीधी।
सीधी जिले के मझौली अंतर्गत आर्यन पब्लिक स्कूल मड़वास में 26 सितंबर 2023 को एक साथ 30 -35 बच्चों का एक साथ को मुंडन करा दिया गया था। मामला प्रकाश में आने पर अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसीलदार के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा गया था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा जांच टीम गठित करके तीन दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच पाई। और ना ही विद्यालय प्रबंधन पर कोई कार्यवाही हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने कहा शिखा मुंडन का मामला बड़े जोर शोर से सामने आया, छात्रों एवं अभिभावकों का वीडियो भी सामने आया, साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा दिया गया तहसीलदार को लिखित पत्र भी जमकर वायरल हुआ। यह सब देखकर दिल को बहुत तकलीफ हुई। बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुनता था कि औरंगजेब हिंदुओं का शिखा मुंडन कराकर धर्मांतरण करता था और हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों का खंडन किया करता था। लेकिन आज आंख से देखने के लिए अपने ही गांव क्षेत्र में इस प्रकार की घटना मिली। जिसको लेकर अभिभावकों द्वारा मुझसे भी न्याय की गुहार लगाई गई। मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हमारे द्वारा पत्र व्यवहार के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों को भी शिखा मुंडन कांड का निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई कराए जाने के लिए लेख किया। हिंदू की पहचान शिखा से है बहुत ही गंदा कार्य किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है ऐसे कार्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही शीघ्र से शीघ्र होनी चाहिए। और शासन प्रशासन से अपील करते हुए बोला गया की मंदिरों में प्रथम मंदिर विद्यालय को सैलून में परिवर्तित करने वाली संस्था का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण कर गृह ग्राम में 10 वर्ष, शाखा संचालित किया हूं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का तहसील संयोजक मझौली का दायित्व का निर्वहन किया, हिंदू सेवा का जिला अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन किया। विश्व हिंदू रक्षा संघ न्यास का प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व का भी निर्वहन किया हूं। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला सीधी का जिला मंत्री के पद के दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। मैं बचपन से ही सर्वहारा वर्ग के गरीबों की आवाज बनकर काम करता आया हूं। मड़वास हम सब का गांव है शिखा मुंडन से हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाया गया है। ऐसा लगता है कि किसी इस्लामिक एवं ईसाई मिशनरी से संपर्क बनाकर मोटी रकम की लालच में आकर 30 से 35 छात्रों का विद्यालय परिषद में ही शिखा सहित मुंडन कराना,कही अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तो नहीं है की भी आशंका व्यक्त की है। क्योंकि मुंडन किए हुए छात्रों को दबाव देकर एवं उनके अभिभावकों को दबाव देकर सहमत पत्र बनवाकर पेश करना, मामले को दबाने का पूर्ण प्रयास करने जैसे कृत्यों की जांच शीघ्र की जाए दोषी के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ