योजनाओं का लाभ पहुंचाने नेबूहा में शिविर का हुआ आयोजन
मझौली। नेबूहा ग्राम पंचायत में विगत कुछ वर्षों से जब से पदस्थ रोजगार सहायक अरविंद सिंह की मृत्यु हुई है। लोगों को संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है बताया जा रहा है कि जब से रोजगार सहायक की मृत्यु हुई है किसी भी पात्र हितग्राही का योजनाओं का लाभ समुचित ढंग से नहीं मिल रहा है पंचायत में दलालों का बोल वाला है जो भी कर्मचारी हैं वह भी मनमानी तरीके से जब मन पड़ा ग्राम पंचायत में आते हैं कुछ समय उपरांत पुनः वापस चले जाते हैं जिससे हितग्राही मूलक योजनाओं से लोग वंचित हैं। विगत दिनों सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में आयोजित जनसुनवाई में पहुंच अपनी गुहार लगाए थे शायद इसी को दृष्टतगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एस एन द्विवेदी द्वारा आज 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मय संसाधन कंप्यूटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सहित शिविर आयोजित कर लोगों से आवेदन पत्र प्राप्त कर निराकरण किया गया आयोजित शिविर में कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें महिला बाल विकास लाडली बहना योजना के 46, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग योजना के 57, राजस्व विभाग 19, शिक्षा विभाग के एक शामिल रहे। जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31, राजस्व विभाग के 2 कुल 33 आवेदन निराकृत किए गए तथा शेष 90 आवेदन लंबित है जिनमें निराकरण के लिए जल्द से जल्द संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आयोजित शिविर में कुछ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पहुंचे आवेदनार्थियों को गुमराह भी किया जाता रहा लेकिन संवेदनशील मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सुनियोजित ढंग से सभी लोगों के आवेदन लेकर समुचित समझाइस दीगई।
0 टिप्पणियाँ