वृद्धि का शव पड़ा देख मचा हड़कंप, जांच विवेचना में जुटी मझौली थाने की पुलिस
सीधी
घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया गांव की है जहां आज 29 अक्टूबर को सुबह घर से कुछ ही दूर पर बनी मड़ई के नीचे लहू लुहान हालत में वृद्धि का शव पड़ा देखा गया जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को दी गई सूचना पाते ही थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल दलबल के साथ वहां पहुंचे जांच विवेचना में जुटे हुए हैं। वही खबर लगते ही एसडीओपी कुसमी मझौली घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सम्मन सिंह पिता बीरन सिंह गोड़ उम्र लगभग 63 निवासी निवासी ग्राम उमरिया थाना मझौली जिला सीधी अपनी पत्नी एवं एक बच्चे के साथ घर में रहता था जो कल 28 अक्टूबर की रात्रि खाना खाकर घर से कुछ ही दूरी पर बनी मड़ई जहां वह हमेशा सोया करता था चला गया। जहां सुबह उसका शव लहू लुहान हालत में पड़ा मिला जो उसके पुत्र द्वारा ही देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को दी गई। सूचना पाते ही एसडीओपी कुसमी मझौली रोशनी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी मझौली सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक घटना कारित हत्यारे का अभी पता नहीं चल सका है कुछ संदेहियों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी है। वही संजय टाइगर रिजर्व से खोजी कुत्ता (अपोलो डॉग) मंगाया गया है जिसके सहायता से हत्यारे तक पहुंचाने का रास्ता आसान होता दिख रहा है।
0 टिप्पणियाँ