धौहनी से बीजेपी प्रत्याशी कुँवर सिंह टेकाम ने दाखिल किया नामांकन, मझौली के चंद्रोदय पैलेस में सम्पन्न हुई नामांकन सभा
रवि शुक्ला,मझौली
शुक्रवार 27 अक्टूबर को धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम सीधी पहुँचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।नामांकन दाखिल करने के पूर्व धौहनी विधायक ने धौहनी विधानसभा के मझौली चंद्रोदय पैलेस में नामांकन सभा का आयोजन किया उक्त सभा मे राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह,भा ज पा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह,जिला संयोजक के के तिवारी,विधानसभा प्रभारी रामप्रसाद बैस, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह(राज भैया),वरिष्ठ नेता भानू प्रताप सिंह ,जगदीश मिश्रा,गुरुप्रसाद द्विवेदी,रामसखा शर्मा,अनु जन जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सीधी चंद्रपाल सिंह उइके,सिंगरौली दिलशरण सिंह श्याम,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निशांत मिश्रा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम सोनी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लोरिक यादव,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट जिला संयोजक संतोष उर्मलिया, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष बद्री मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,भा ज पा नेत्री नीलम पांडेय जिला मंत्री लवकेश सिंह ,जमुनी देवी ,सरस्वती सिंह,मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी,मड़वास कृष्णलाल पयासी छोटू,पोंड़ी अनीता सिंह,निवास जय प्रकाश साहू,रामसखा शर्मा,छत्रपति सिंह,कृष्णपाल सिंह मोनू,मकरन्द सिंह उइके ,रामभजन जायसवाल,शेषमणि मिश्रा,जनभागीदारी अध्यक्ष पवन मिश्रा,सहित 5 हजार से ज्यादा भा ज पा कार्यकर्ताओं की उपस्तिथी में सभा सम्पन्न हुई कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई ततपश्चात उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया वाणी से स्वागत विधानसभा संयोजक डॉ यू के श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि धौहनी विधानसभा क्षेत्र से मेरा पुराना लगाव रहा है शुरुआत में विधायक के सामने व्यक्तिगत और सार्वजनिक कार्य एक चुनौती थी लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को संतुष्ठ करना भाई बहन का रिश्ता निभाना कोई सरल काम नही था विधायक जी ने 3 कार्यकाल को बड़े शानदार तरीके से निभाया है आज विधायक जी के चलते शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली ,सड़क पानी कालेज,आई टी आई कालेज,तहसील,एस डी एम कार्यालय के साथ बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हुई है भा ज पा के शासन काल मे माताओं बहनो किसानो,बेटे बेटियों का सम्मान बढ़ा है जीवन से जुड़े कई योजनायें मोदी जी और शिवराज जी की संचालित हैं तो वोट लेने का अधिकार भा ज पा को है कुँवर सिंह आपके आशीर्वाद के अधिकारी हैं गरीब कल्याण के लिए गाँव के विकास के लिए आप सबको एकजुट रहना है एवम भारी मतों से कुँवर सिंह टेकाम को जिताना है अगर जिताना ही है तो 25 हजार से ज्यादा मतों से जिताइये जिससे प्रदेश तक अच्छा संदेश जाए। भा ज पा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह ने कहा कि आज आपके आशीर्वाद से कुँवर सिंह चौथी बार प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने जा रहे हैं धौहनी के विकास के लिए विधायक जी निरन्तर सोचते रहते हैं अगर विधायक जी ने आपकी चिंता की है तो आपका भी दायित्व है कि भारी मतों से विजयी बनाइये प्रत्याशी अकेले चुनाव नही लड़ता एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ते है आप सभी कार्यकर्ता अब पूरा समय भा ज पा के लिए काम कीजिये बूथ जीता चुनाव जीता पर काम करिये कोई भी बूथ न हारें बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रभारी की जिम्मेवारी है प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी आपकी चिंता किये हैं हज़ारों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाये हैं 17 नवम्बर को कमल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर भारी मतों से भा ज पा को विजयी बनाइये जिला संयोजक के के तिवारी ने कहा कि कुँवर सिंह को जिताकर फिर से इतिहास रचिये वहीं धौहनी विधायक व भा ज पा प्रत्याशी कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि आज युवाओं मताओं बहनो से लेकर 80 वर्ष 85 वर्ष तक के जनसंघ के जमाने के कार्यकर्ता उपस्तिथ हैं मैं आप सबको सत सत नमन करता हूँ आप सब भारतीय जनता पार्टी के प्राण हैं पांचवी बार अवसर आया है कार्यकर्ताओं का सैलाब देखकर मेरा मन गदगद है 15 साल आप लोगों ने सेवा करने का अवसर दिया आप लोगों को मेरा एक एक काम पता है जो विकास की गंगा और लोक कल्याण का काम हुआ है प्रधानमंत्री और मोदी जी की वजह से मैं नही आप सब आज से प्रत्याशी हैं कुँवर सिंह आप हैं चुनाव आपको ही लड़ने जाना है आज जो 5 हजार प्रत्याशी उपस्तिथ है अगर 50-50 भी मत दिलवाने का काम करेंगे तो 2 लाख 50 हजार वोट मिलेगा अगर ये काम आप कर लिए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनेंगे उन्होंने कहा कि मेरे से कभी भी छोटी मोटी भूल हुई हुई तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ आदेश आप करेंगे प्राथमिकता से कार्य करना मेरा काम है योजनाओं को जारी रखना है तो भा ज पा को जिताना हैं इस दौरान उन्होंहे सभी कार्यकर्ताओं से 50 -50 मत दिलाने का आह्वान किया कार्यकर्ताओ ने भी दोनों मुट्ठी बांधकर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिए धौहनी विधानसभा के प्रभारी रामप्रसाद बैस ने कहा कि कुँवर सिंह को आप विधायक बनाएंगे तो भारतीय जनता पार्टी मंत्री बनाएगी 20 हजार से ज्यादा मतों से विजयी बनाइये पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने कहा कि आज नामांकन भरने का समय है इसी उपलक्ष्य में हम सब उपस्तिथ हुए हैं अगर रीवा के विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ला को कहा जाता है तो इसमें दोयराय नही धौहनी के विकास पुरुष कुँवर सिंह टेकाम को कहा जाता है हम लोगो को अपना नेता हांथ पकड़ने वाले को चुनना चाहिए पांव पकड़ने वाले को नही ऐसे सहज सरल व्यक्ति कुँवर सिंह टेकाम जी हैं जिस ऊर्जा से आप लोग माल्यार्पण से स्नेह दिए हैं आज ऐसा लगता है कि नामांकन भरने का समय नही बल्कि विजय श्री का समय है सभा का संचालन जिला मंत्री अखिलेश पांडेय द्वारा किया गया कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष मड़वास लालाभइया गर्ग अन्य भारी संख्या में पूरे क्षेत्र के सभी मंडलों के बूथ स्तर से लेकर सभी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
0 टिप्पणियाँ