MP News : जेल प्रहरी पर हमला करवाने का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News : जेल प्रहरी पर हमला करवाने का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई



MP News : जेल प्रहरी पर हमला करवाने का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई 


ग्वालियर। कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रिंकू कमरिया के इशारे पर पिछले दिनों एक जेल प्रहरी पर कातिलाना हमला किया गया था. विवाद के पीछे एक मकान के खरीदने का सौदा है. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस को रिंकू कमरिया के झांसी के एक रिसॉर्ट में रुके होने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर क्राइम ब्रांच और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रिंकू के इशारे पर ग्वालियर की सेंट्रल जेल में पदस्थ प्रहरी विनोद पारछे पर घास मंडी में हमला किया गया था.


मकान खरीदने पर हुआ था विवाद :

इस मामले में छोटू कमरिया जगन और गगन गौतम पकड़े गए थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि रिंकू कमरिया के कहने पर उन्होंने विनोद पारछे पर हमला किया था. एक मकान विनोद पारछे ने एक मुस्लिम परिवार से खरीदा था, उससे सटी जमीन पर रिंकू ने शेड बना रखा है. बाजू का मकान खरीदना उसके लिए फायदे का सौदा था. विनोद पारछे रिंकू के धमकाने के बावजूद इस मकान को खरीदने में सफल हुआ था. हमले के बाद कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चला था. इस मामले में गौतम लालाराम नितिन और रविंद्र कमरिया फरार चल रहे हैं. एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि आरोपी रिंकू कमरिया के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ