MP Election 2023: 3 KM के रोड शो में शामिल हुए CM शिवराज, बिजली बिल को लेकर किए बड़ा ऐलान
उज्जैन.तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की सुर्खियों के बीच, कांग्रेस और बीजेपी अपने स्तर पर जुटी हुई हैं. इसी सिलसिले में आज बड़नगर तहसील पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड शो किया. 3 किलोमीटर का रोड शो शहर के कई मार्गों से होता हुआ, आखिर में कृषि उपज मंडी पहुंचा. जहां उन्होंने मंच से लाडली बहनों पर फूल बरसाए, इसके अलावा कहा कि 31 सितंबर तक जितने भी बिल बकाया है, सब माफ किए जाएंगे. साथ ही बिजली का बिल भी 100 रुपए आएगा.
सीएम की मुख्य बातें:
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन टोल टैक्स का काम अब बहनें संभालेंगी. अगर एक लाख की वसूली की गई, तो 1 लाख बहन के होंगे, और अगर 1 करोड़ की तो 3 लाख बहन के होंगे. उन्होंने कहा कि कई तरह के काम वे प्रदेश की महिला को दिलाएंगे.इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये सामाजिक क्रांति है, ये नया जमाना है, और इसलिए मैं जिंदा हूं. आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद हूं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना बनवा रहा हूं, सर्वे कराउंगा. जिनके नाम नहीं जुड़े, उनके नाम मुख्यमंत्री आवास में मकान बनाकर दूंगा. फ्री में प्लॉट दूंगा.सीएम ने बेटियों को लेकर भी कई ऐलान किया. बेटी के पैदा होते ही दो बेटियों तक उसके नाम से 30 हजार रुपए जमा करूंगा. 5वीं पास कर 6वीं में 2 हजार, 9वीं में 4 हजार, 10वीं में 4 हजार, 12वीं में 6 हजार और कॉलेज में 12500 रुपए मामा ने देने का ऐलान किया है.
0 टिप्पणियाँ