Helicopter Crash: पाकिस्तान में नौसेना का हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, तीन की मौत
Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान की नेवी का एक हेलिकॉप्टर सोमवार (4 सिंतबर) दोपहर बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में क्रैश हो गया. यह हादसा यमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ, जिससे उसमें सवार सभी अधिकारियों की मौत हो गई. नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्वादर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पाकिस्तान नौसेना के दो अधिकारियों और एक सैनिक की जान चली गई.
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ग्वादर में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने आगे कहा कि संभवत तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना मेंपाकिस्तानी नौसेना के दो अधिकारियों और एक जवान की मौत हुई है.
अनवारुल हक काकर ने जताया दुख
रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. सरकारी पीटीवी न्यूज ने बताया कि अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौतों पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त लोगों के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर शोक व्यक्त किया.
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ये फुटेज उसी हेलिकॉप्टर के हैं, जो क्रैश हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान नेवी या सरकार ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
0 टिप्पणियाँ