राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों प्रकरणों का हुआ निपटारा,पक्षकारों को बांटें औषधीय व फलदार पौधे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों प्रकरणों का हुआ निपटारा,पक्षकारों को बांटें औषधीय व फलदार पौधे



राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों प्रकरणों का हुआ निपटारा,पक्षकारों को बांटें औषधीय व फलदार पौधे 


रवि शुक्ला,मझौली
सर्वोच्च एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशशन एवं जिला सत्र न्यायाधीश के आदेश पर आज 9 सितंबर दिन शनिवार को सिविल न्यायालय मझौली में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया की गई जहां पर दोनों बेंचों में लगभग सैकड़ो प्रकरण का निपटारा आपसी रजामंदी के आधार पर किया गया। साथ ही पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के उद्देश्य से आपसी रजामंदी के पक्षकारों को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मझौली दीपक अग्रवाल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रुचि परते वर्ग 2 के द्वारा फलदार पौधे प्रदान करते हुए पौधे की उपयोगिता एवं महत्व को बताते हुए पौधा रोपण की समझाइए दी गई। विदित हो कि आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में खंडपीठ क्रमांक एक दीपक अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली के बेन्च में 44 एवं खंडपीठ क्रमांक 2 न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली वर्ग 2 रुचि परते के बेन्च में 28 प्रकरणों का निपटारा आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया जिसमें सर्वाधिक प्रकरण कमलेश रजक के द्वारा निराकृत कराया गया एवं उनके जूनियर अधिवक्ता कृष्णपाल सिंह देवेंद्र सिंह ,फणींद्र शेखर तिवारी एवं अधिवक्ता लक्ष्मी भूषण तिवारी, शंकधरद्विवेदी, कन्हैया लाल द्विवेदी, आशीष कुमार सिंह चौहान ,श्याम कार्तिक पांडे, राजकुमार नामदेव तथा न्यायालय के कर्मचारियों का राजीनामा करने में सराहनीय योगदान रहा। आयोजित अदालत का कवरेज करने गए पत्रकारों को भी न्यायाधीशों द्वारा औषधीय एवं फलदार पौधे प्रदान करते हुए प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को औषधीय एवं फलदार पौधा रोपण के लिए प्रेरित करने को कहा गया। तथा स्वयं के पौधा रोपण के लिए समझाइए दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ