मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 8 हजार रुपये कीमती 60 लीटर हाँथ भट्टी महुआ शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण किये जप्त
सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व मे मझौली पुलिस ने अवैध हाँथ भट्टी बनाने वाले आरोपी कोभारी मात्रा में अवैध शराब के साथ किये गिरफ्तार।
मामला विवरण:- थाना मझौली पुलिस को दिनांक 20/09/23 को अपराध विवेचना दौरान मुखविर सूचना मिली कि जम्पू उर्फ राजकुमार साहू पिता रामभजन साहू नि. गिजवार का अपने घर में चूल्हे से हाथ भट्टी महुआ शराब बनाकर 04 नग डिब्बे में भरकर विक्री हेतु घर में रखे है। थाना प्रभारी मझौली द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई की गई तो एक व्यक्ति घर के अंदर चूल्हे के पास बैठा पाया गया व वही पास में 04 नग प्लास्टिक के 15- 15 लीटर के डालडा वाले डिब्बे में कुल 60 लीटर रखे पाया गया एवं उस व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम जम्पू उर्फ राजकुमार साहू पिता रामभजन साहू उम्र 45 वर्ष नि. गिजवार का होना बताया। जिसके संबंध में आरोपी से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया|
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उपनिरी दीपक बघेल, उनि विशाल शर्मा, प्रआर सूर्यभान सिंह, आर. सुभाष पाण्डेय आर. अभिराम सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ