MP Weather News :28 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम मिजाज, IMD बारिश को जारी किया अपडेट
मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदला है। राजधानी भोपाल में प्रातः से धूप खिली है। हालांकि बृहस्पतिवार शाम को हल्की फुहार से मौसम खुशनुमा हो गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 अगस्त से मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल सकता है।
जहां तीन दिन पश्चात् फिर हल्की बारिश का अनुमान IMD ने लगाया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे के चलते राज्य के रीवा संभाग के दिनों में अधिकांश जगहों पर, चंबल सागर संभाग के जिलों में अन्य जगहों पर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल संभाग के चरणों में कुछ जगहों पर तथा भोपाल इंदौर संभाग के शहरों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के चलते लालबत्रा में 7, हनुमान में 6, पंचगड़ी, 12, सिवनी में 4, बड़ा गांव, दर्शन, कुसमी, बालाघाट, पलेरा, जावा, मऊगंज, चुरहट, देवेंद्रनगर, व्यवहारी, हुजूर में 3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अगले 24 घंटे के चलते राज्य के नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, बुरहानपुर तथा भिंड जिले में कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, शिवपुरकलां में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इन जिलों में गरज चमक की संभावना मौसम विभाग में जताई है।
नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में घर चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक, आकाश की स्थिति मेघमाय रहेगी। राज्य के कुछ जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है। हवा की गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा औसत हो सकती है। तो वहीं शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। मध्यप्रदेश में खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर ऐसे जिले हैं जहां सबसे कम कम वर्षा दर्ज की गई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
0 टिप्पणियाँ