MP News:छात्रा को मारने के लिए हथियार मुहैया कराने वाले पांच हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। - ग्वालियर जिले के थाना माधौगंज क्षेत्रान्तर्गत तिलकनगर के पास दिनांक 10.07.2023 को छात्रा अक्षया यादव की कोचिंग से घर आते समय मोटर साइकिल सवार कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी, घटना में शामिल सभी 07 आरोपियों को पुलिस द्वारा दिनांक 12.07.2023 को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त हत्या के मुख्य आरोपी व अन्य आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्हे गुढ़ी गुढ़ा का नाक थाना कम्पू क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने हथियार व राउण्ड उपलब्ध कराए थे। पकड़े गये आरोपियों के मैमो में हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी का नाम सामने आया था, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच व थाना माधौगंज पुलिस की टीमें बनाकर हथियार उपलब्ध कराने वाले फरार आरोपी को भी शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना माधौगंज पुलिस की टीम संयुक्त बनाकर उक्त हत्या की घटना के फरार आरोपी की तलाश मेें लगाया गया। कल दिनांक 29.08.2023 को क्राईम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या के आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाला फरार इनामी आरोपी हजीरा क्षेत्र में देखा गया है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्राईम ब्रांच व थाना माधौगंज पुलिस की संयुक्त टीम को हजीरा क्षेत्र में भेजा गया, आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को हजीरा स्टेट बैंक के सामने फरार इनामी आरोपी खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गहनता से की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड के उसके घर पर रखी हुई है, जिसे आरोपी की निशादेही पर उसके घर प्रजापति मौहल्ला गुढ़ी गुढ़ा का नाक थाना कम्पू से बरामद किया गया। थाना माधौगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
बरामद मशरूका
- एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड तथा एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमरसिंह सिकरवार, थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक राजेश तोमर क्राईम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकी, सउनि शाकिर अली(थाना माधौगंज), प्र.आर. रामबाबू, आरक्षक गौरव आर्य, अनिल मौर्य, अरूण पवैया, रामवीर सगर एवं थाना माधौगंज पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ