MP News :सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान , लाड़ली बहना योजना को लेकर की बड़ी घोषणा
भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लगातार लोगों को खुशियों की सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज ने शिवपुरी का दौरा किया और उनके मुख्य आतिथ्य में सोमवार को पिछोर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं सनघटा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योितिरादित्या सिंधिया भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शिवपुरी की लाडली बहनों ने सीएम शिवराज को विशाल राखी पेश की।
सीएम शिवराज ने कहा कि अगर आप बीजेपी के प्रत्याशी को यहां से जिताते हैं तो पिछोर को जिला बना दिया जाएगा। मैं आपके विकास और कल्याण के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि लाडली बहना को देने वाली राशि को भी बढ़ाया जाएगा। मैं इस राशि को तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में फालतू कामों में पैसा खर्च कर दिया जाता था लेकिन मैं बहनों की स्थिति को अच्छा करने में पैसा लगा रहा हूं।
भारतीय जनता पार्टी ने जिले में सिर्फ पिछोर विधानसभा सीट से प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस कार्यक्रम के साथ यहां भाजपा के विधिवत चुनाव अभियान की शुरुआत भी हो गई है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है। पिछोर 60 हजार लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये महीना दिया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी झूठे वायदे करती है। किसानों की कर्ज माफी का झूठा वायदा किया गया। बेरोजगारी भत्ता का वायदा किया था लेकिन उन्होंने पैसा तो नहीं दिया बल्कि युवाओं को बेरोजगार ही कर दिया। उन्होंने कहा कि एमपी को डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है। राज्य सरकार ने किसानों को दिया जाने वाला पैसा बढ़ा दिया है।
0 टिप्पणियाँ