MP News : पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News : पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर



MP News : पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर 

मध्य प्रदेश के सतना जिले में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी का आज यानी शुक्रवार को घर गिराया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया।
इससे पहले, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में सतना के कलेक्टर से बात की गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से दस्तावेज व जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता की हालत नाजुक
पीड़िता की हालत नाजुक है। उसे गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया है। आरोपी दुष्कर्म के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लोगों ने उसे बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा, जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और बच्चों को थाने ले गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ