मझौली मे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब
रवि शुक्ला, मझौली
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा धौहनी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व नियोजित समयानुसार आज 7 अगस्त दिन सोमवार को पूर्व संगठन मंत्री व म.प्र.वन विकास निगम चेयर मैन कैबिनेट दर्जा प्राप्त सतेन्द्र भूषण सिंह के मुख्य अतिथि,भा ज पा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में मझौली मंडल अंतर्गत चंद्रोदय पैलेस में संपन्न हुआ। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम,जिला संयोजक के. के तिवारी,विधानसभा संयोजक डॉ यू के श्रीवास्तव, निवास मण्डल प्रभारी रमापति जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,विधानसभा विस्तारक मुरलीधर द्विवेदी, पिछड़ा जिलाध्यक्ष सिंगरौली दिलशरण सिंह श्याम,जिला उपाध्यक्ष बद्री मिश्रा,जिला मंत्री अखिलेश पांडेय,लवकेश सिंह मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी,मडवास कृष्णलाल पयासी, पोडीअनीता सिंह, विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमन मिश्रा आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन उसके समक्ष ध्वजारोहण तथा कन्या पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया तथा विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा पधारे अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान स्वागत भाषण के माध्यम से करते हुए वर्तमान में संचालित राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया तथा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से उपस्थित अवगत कराया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व म प्र वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सतेन्द्र भूषण सिंह ने कहा की 19 साल पहले मैं आपका संगठन मंत्री था उस समय कार्यकर्ताओं की संख्या गिनती में हुआ करती थी उस दौर में इस ग्रामीण क्षेत्र में आने से ऐसा लगता था अब हम कहां से कहां आ गए उस समय सड़क नही थी ,बिजली नही ,थी ,सिंचाई के साधन नही थे पक्की सड़क तो दूर कच्ची सड़क भी नही थी पगडंडी रास्ते से जाना पड़ता था आज सड़कों की जाल बिछी है। उधोग धंधे लगे हुए हैं ये हमारे राज्य एवं केंद्र सरकार का परिणाम हैं। कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया लेकिन योजना का नाम बनाते थे तो एक परिवार का नामकरण होता था कांग्रेस के राज में 1 रुपये चलता था तो पहुँचने में 15 पैसे बचते थे आज किसानो के खाते में सम्मान निधि आती है तो पूरा आता है। एक क्लिक से पूरा का पूरा पैसा आपके खाते में पहुँचता है । आप लोग परिश्रम से जो पसीना बहाया है तपाया है उसका परिणाम है की 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओ का पंजीयन हुआ है इससे लगता है कि आप ठीक जनप्रतिनिधि और ठीक पार्टी को चुनते आते आ रहे हैं।
अब समय आ गया है की सरकार की कल्याण कारी योजनाओ को कठस्थ कर गाँव गली में लोगों को अवगत कराते हुए विरोधियों को जवाब देना चाहिये कार्यकर्ताओं के सम्मान में पहल होनी चाहिए जिसके ऊपर जो दायित्व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें और सरकार की योजनाओं को झोपड़ी से लेकर खोपड़ी तक और गली -गली चौराहे- चौराहे तक पहुँचाइये धौहनी में जीत के रिकार्ड तोड़कर इतिहास कायम करो।वहीं भा ज पा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव नजदीक आ गया है यह कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्तिथी देखकर ऐसा लग रहा है फिर से धौहनी विधायक भारी बहुमत से विजयी होंगे पार्टी का कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं यहां का कार्यकर्ता निश्चित और सिद्ध कर दिया है ।धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने अतिथियों व कार्यकर्ताओं का वाणी से स्वागत करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं की वजह से देश को परमवैभव शाली शिखर तक ले जाने का काम कर रहे हैं भारत को कैसे वैभव शाली और समृद्धि शाली बनाएंगे इसके लिए देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाएं देकर बना रहे हैं 12 हजार किसानों को सम्मान निधि ग़रीबो को छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास जो काम कांग्रेस 70 साल में नही की वो काम हमारी सरकार ने 9 साल में किया सबके घर तक बिजली पहुँचाने का कार्य,पहले नदी नालों का पानी पीने को लोग मजबूर थे आज मुख्यमंत्री जी कपिलधारा ,हैण्डपम्प और 2025 तक पाइप लाइन के माध्यम से घर घर तक नल जल योजना के माध्यम से टोटी का शुद्ध पानी देने का काम करेंगे आज सड़को का जाल बिछा हुआ है धौहनी विधानसभा के 7 पंचायतों को छोड़कर ऐसा कोई पंचायत नही है जहां पक्की सड़क न हो आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक कि दवाई की व्यवस्था सरकार ने की है तमाम तरह की हजारों योजनाएं हैं म प्र में शिवराज सिंह चौहान जनकल्याणकारी योजना बनाये है उस तरह की योजना कही नही मिलेगी कांग्रेस के जमाने मे लोग भूखे सोने को मजबूर थे लेकिन आज धौहनी विधानसभा में 87 प्रतिशत लोगों को खाद्यान्न मिल रहा है यहां सड़के नही थी,बिजली नही थी थाने नही थी तहसील नही थे विद्यालयों के भवन नही थे लेकिन हमारी सरकार के बदौलत कोई भूखा सोने को मजबूर नही है पहले 2 रुपये 3 रुपये बोनस मिलता था आज बोनस के अलावा लाभांश मिल रहा हैं कांग्रेस ने चरण पादुका योजना बन्द कर दी थी सरकार जो योजना बनाती है उसकी भी जानकारी देना हमारा आपका काम है 14 तरह की छात्रवृत्ति मिल रही है जिसमे सामान्य निर्धन के छात्र छात्राओं को भी योजना का लाभ मिल रहा है कार्यक्रम के अंत मे धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा आये हुए अतिथियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मझौली के महामंत्री भागवत प्रसाद गुप्ता व आभार जिला मंत्री अखिलेश पांडेय द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सुरुचि सह भोज्य परोसा गया जहां पर पहुंचे भारी संख्या में अतिथियों कार्यकर्ताओं सुरुचि भोज्य एवं नाश्ता ग्रहण किया गया कार्यक्रम के दौरान चंद्रोदय पैलेस में अंदर एवं बाहर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं जुनून देखा गया।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन मझौली मंडल के चंद्रोदय पैलेस में संपन्न हुआ जहां मुख्य रूप से मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व संगठन मंत्री म. प्र . वन विकास निगम उपाध्यक्ष सतेन्द्र भूषण सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, लोकप्रिय विधायक कुँवर सिंह टेकाम ,चुनाव अभियान के जिला संयोजक के. के तिवारी ,विधानसभा संयोजक डॉ यू के श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष बद्री मिश्रा ,जिला मंत्री अखिलेश पांडेय ,लवकेश सिंह ,सिंगरौली जिला मंत्री श्रीमती द्रोपदी सिंह ,मंडल अध्यक्ष , मझौली प्रवीण तिवारी, मड़वास कृष्णलाल पयासी ,पोड़ी श्रीमती अनीता सिंह , ईश्वरदीन सिंह, निवास जयप्रकाश साहू ,कुशमी रमापति जायसवाल ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीराबाई सिंह ,विधानसभा विस्तारक मुरलीधर द्विवेदी ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोरिक यादव, अनु.जन.जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सीधी चंद्रपाल सिंह उइके ,जिलाध्यक्ष सिंगरौली दिलशरण सिंह श्याम ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक संतोष उर्मलिया ,भाजपा नेता रामसखा शर्मा ,राममिलन वर्मा ,मो.शाबिर ,शेषमणि मिश्रा , इंद्रप्रकाश गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि रोहणीरमण मिश्रा, मनोज सिंह बघेल ,विवेकानंद शुक्ला ,डॉ रामसुन्दर जायसवाल , पवन मिश्रा , अखिलेश जायसवाल, वरुण पांडेय , अमित तिवारी , राकेश सोनी , बजरंगी प्रसाद गुप्ता ,राजकुमार तिवारी मीडिया प्रभारी , प्रदीप द्विवेदी अम्बिकेश मिश्र सहित भारी तादाद में कार्यकर्ता शामिल रहे। वही शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया था।
0 टिप्पणियाँ