बहरी में भा ज पा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बहरी में भा ज पा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न




बहरी में भा ज पा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

सीधी-भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सिहावल का भा ज पा कार्यकर्ता सम्मेलन भा ज पा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह,सांसद रीती पाठक,प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय,जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश शह संयोजक वशिष्ट पांडेय,पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक,पूर्व प्रत्याशी शिवबहादुर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह,जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक ,भा ज पा अनु जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश मौर्या मंडल अध्यक्ष द्वय पुनीत पांडेय,ध्रुवेंद्रनाथ चतुर्वेदी,राजनारायण गुप्ता,राजेश्वर सिंह पटेल,जय शंकर द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष दानवेन्द्र शुक्ला सहित हजारो कार्यकर्ताओं की उपस्तिथी में सम्पन्न हुआ शुरुआत में भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया भा ज पा प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य वक्ता शीर्ष कांतदेव सिंह ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में कठिनाई और मौसम की बेरुखी होने के बाद जो अपार कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं भा ज पा संगठन बधाई के पात्र हैं आपकी ताकत बल के इस प्यार ने मुझे खींच लाया हमारा दल राष्ट्र पर आधारित दल है अंत्योदय के विचार धारा पर हमारी पार्टी काम कर रही है मोदी जी की योजना जिस तरह लागू है अदभुत है पहले 1 रुपये भेजा जाता था पहुँचने में 16 पैसे बचते थे आज मोदी जी ने जंन धन योजना खुलवाकर वो पूरा पैसा सीधे खाते में पहुँच रहा है आजादी के बाद से लेकर 2003 के पहले म प्र में सिंचाई का रकवा 7 हजार हैक्टेयर क्षेत्र था आज 40 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो रही है शिवराज जी जैसा संवेदनशील मुख्यमंत्री नही मिला दुनिया के किसी कोने में इतनी योजनायें नही हैं 1 हजार रुपये मिलने के कारण महिलाये किसी के सामने हांथ फैलाने को मोहताज नही हैं म प्र में राज करने वाले गरीब आदिवासी और मजदूर हैं सबके चेहरों में मुस्कान है कांग्रेस की सरकार के 15 महीने में आप लोगों ने दंश झेला है 2013 और 2018 में हारे पूरे देश और प्रदेश में भा ज पा की लहर चल रही है हमारी सरकार 2023 में बनने वाली है तो क्यो न सिहावल विधानसभा से भा ज पा का विधायक बनाइये अगर सरकार बनाना है तो भा ज पा को जिताना है प्रत्याशी आपका कमल का फूल है उसी को जिताना है नरेन्द्र मोदी जी का हांथ तभी मजबूत होगा जब म प्र में भा ज पा की सरकार बनेगी वहीं भा ज पा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान ने कहा कि सिहावल विधानसभा में कार्यकर्ताओं का जो हुजूम उमड़ा है इससे तो समझ मे आ गया है कि कार्यकर्ता पूरी तैयारी में हैं और जीत मिलेगी हमारे बूथ के ही कार्यकर्ता चुनाव जिताते हैं वो सैनिक की तरह कार्य करते हैं आज हर जगह सड़को का जाल बिछा हुआ है ,24 घण्टे बिजली रहती है ,नल जल योजना से घर घर पानी पहुँचाया जा रहा है जन्म से लेकर मृत्यु तक सरकार योजना बनाई है कितना भी बड़ा आदमी हो रक्षाबंधन के पर्व पर लोग उपहार नही दे पाते थे लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हर माह 1 हजार देकर महिलाओं का सम्मान किया है प्रधानमंत्री आवास से गरीबो को पक्का मकान मिल रहा है आयुष्मान कार्ड से 5 लाख की दवाई और उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर वर्ष भर में 12 हजार रुपये किसानों को सम्मान स्वरूप दिया जा रहा है यहां जो कांग्रेस के विधायक बैठे हैं सरकार जो योजना भेजती है उसमें अवरोध पैदा करते हैं इनकी सरकार में सारी योजनाएं बन्द हो गयी थी हम सबको सतर्क रहना है और सिहावल में भा ज पा का विधायक बैठाइये अगर सिहावल में भा ज पा का विधायक बना तो चहुमुखी विकास होगा सांसद रीती पाठक ने कहा की आने वाले समय मे आशीर्वाद और विश्वास में मै खरी उतरूंगी कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी व आभार किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि साहू ने व्यक्त किया।सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ