वन परिक्षेत्र दुबरी में बाघ दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के दिए गए संदेश
मझौली
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर संजय टाइगर रिजर्व के द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में विगत दिनों संजय टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र दुबरी अंतर्गत बडकाडोल इको पर्यटक कैंपस में इको विकास समिति बड़काडोल,खैरा के अध्यक्ष , सदस्यों बडकाडोल खैरा के पंचायत प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हाई स्कूल बडकाडोल तथा माध्यमिक शाला खैरा के छात्र-छात्राएं शिक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ वीणा वादिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। अगली कड़ी मे विद्यार्थियों एवं उपस्थित अतिथियों से बाघ संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई । तथा बारी-बारी से उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण में वन एवं वन्य जीवो के महत्त्व को बताया गया। वही वन परीक्षेत्र अधिकारी दुबरी आकाश परौहा द्वारा पर्यावरण के संरक्षण में बाघ की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि परिक्षेत्र दुबरी में दर्जनभर से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं इसलिए आप सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वन परिक्षेत्र में किसी तरह से प्रवेश न करें रास्ते में समूह बनाकर चले रात्र में आवा गमन ना करें आवश्यकता होने पर पेट्रोलिंग में लगे कर्मचारियों एवं अधिकारियों से संपर्क करें वन एवं वन्य प्राणी हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं इसलिए इसे किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं। आपने आपको इनसे सुरक्षित रखें। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में चित्रकला, निबंध, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात रैली निकाल विभिन्न पोस्टर एवं तख्तियों के माध्यम से बाघ एवं वन्य प्राणी संरक्षण के साथ वन संरक्षण के प्रति जागरूकता संदेश दिया गया। रैली उपरांत सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार कराते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी दुबरी आकाश परौहा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ