उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत, 27 घायल
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. रविवार को गंगनानी के निकट एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 35 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 27 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि है. मौके पर रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. सीएम धामी ने घटना पर शोक जताया है.ज्यादा जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के भावनगर के तीर्थयात्रियों से भरी बस संख्या UK07PA-8585 गहरी खाई में जा गिरी. घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे की है. हादसा तब हुआ जब बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालना शुरू किया.
जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की मौत की पुष्टि: इस दौरान घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ घायलों का रेस्क्यू करना शुरू किया. हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 27 घायल हुए हैं. मौके पर रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 7500337269/1374-222722, 222426 जारी किया है.
देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार: सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंच चुके हैं. डीएम रूहेला ने बताया कि राहत कार्य में आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजने के लिए शासन से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसके बाद यूकाडा ने मौसम खराब होने का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर सेवा देने में असमर्थता जाहिर की.
भागीरथी नदी में गिरने से बची बस: बताया जा रहा है कि जिस जगह बस दुर्घटना हुई, उसी जगह कुछ दिनों पहले एक कांवड़ियों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. रविवार को हुए हादसे में बस खाई में गिरते हुए ट्रक के मलबे के ऊपर अटक गई. इससे बस सीधे भागीरथी नदी में गिरने से बच गई.
सीएम धामी ले रहे पल-पल की जानकारी: गंगोत्री हाईवे पर हुए दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत अधिकारियों से बात की है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं. घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ने पर इसकी व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. सीएम धामी ने अधिकारियों को घटना पर पल-पल की जानकारी देने के लिए कहा है.
0 टिप्पणियाँ