Sidhi:मझौली मार्ग में यादव ढाबा के पास बने गड्ढों मे दुर्घटना का शिकार हुए पत्रकार
सीधी -मझौली मार्ग के चुवाही छांदा के आगे यादव ढाबा के पास मुख्य सड़क मार्ग में मिट्टी से सने पटे सड़क एवम घुटनो तक गहरे गड्ढे में भरे पानी से आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ढाबा के दोनों तरफ डामरीकरण तो किया गया है लेकिन ढाबा के पास 20 मीटर संविदाकार द्वारा डामरीकरण करना छोड़ दिया गया है जहां बरसात के दिनों में 20 मीटर की दूरी में 4 बड़े बड़े गड्ढे हैं एवम सड़क पूरी तरह से गिट्टी और मिट्टी से सनी हुई है अचानक कोई अनजान व्यक्ति जब सीधी से चुवाही की ओर जाए या फिर चुवाही से सीधी की ओर जाए तो अगर वह 40 से 50 की भी स्पीड में बाइक की ड्राइविंग करे तो भी बरसात के सीजन में बाइक अनियंत्रित होकर गिरेगी और अगर गड्ढे में बाइक गयी तो भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ेगा ग्रामीणों की माने तो आये दिन इस जगह में दुर्घटना होना आम बात है जिससे कइयों की मौत भी हो गयी है जिससे संविदाकार और प्रशासन की पोल खुल रही है कि आखिर 20 मीटर में ही क्यों सड़क का पक्कीकरण कार्य नही किया गया क्या मौत के मुहाने में जाने के लिए छोड़ा गया है ऐसा ही कुछ वाक्या मंगलवार देखने जहाँ मुख्यालय के पत्रकार संतोष तिवारी किसी काम को लेकर मझौली जा रहे थे जो 40 से 45 की स्पीड में थे लेकिन जैसे ही यादव ढाबे के पास पहुँचे एक तरफ गड्ढा था सड़क मिट्टी और गिट्टी युक्त थी बाइक मिट्टी और गिट्टी में जाने से फिसल गई और बीच सड़क में ही बाइक गिर गई जिससे उनको चोट भी आई कपड़े भी फट गए और बाइक का भी नुकसानी हुई है।बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत अब ठीक है।
नीरज साहू (ग्रामवासी पांड़)-
यादव ढाबे के पास डामरीकरण नही किया गया है जिससे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है ।
0 टिप्पणियाँ