PM Modi Visit:शहडोल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी,पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
शहडोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई को शहडोल में सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन-2047 को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय, जय सेवा, जय जौहर,’ से की.
उन्होंने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस पावन धरती पर आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला. मैं रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं. उनकी प्रेरणा से आज आज सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन अभियान की शुरुआत हो रही है. आज ही मप्र में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं. इन दोनों प्रायसों के सबसे बड़े लाभार्थी गौंड समाज, भील समाज व अन्य आदिवासी समाज के लोग हैं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं डबल इंजन सरकार को बधाई देता हूं. आज देश शहडोल में बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है. ये संकल्प हमारे देश के आदिवासी जीवन को सुरक्षित बनाने का है. यह संकल्प है सिकल सेल बीमारी से मुक्ति का. ये संकल्प है हर साल सिकल सेल की गिरफ्त में आने वाले ढाई लाख परिवारों का जीवन बाचने का. मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाजों के बीच लंबा समय गुजारा है. सिकल सेल बीमारी बहुत कष्टदाई होती है. इसके मरीजों के जोड़ों में हमेशा दर्द रहता है. सूजन रहती है, थकावट रहती है. असहनीय दर्द महूसस होता है, सांस फूलती है. मरीज के अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं. ये परिवारों को बिखेर देती है.
पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
•वीरांगना रानी दुर्गावती की शताब्दी पूरा देश मनाएगा, रानी के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी
•वीरांगना रानी दुर्गावती पर चांदी का सिक्का जारी करेगी सरकार, पोस्टल स्टाम्प भी जारी होगा
•हिंदुस्तान के घर-घर वीरांगना रानी दुर्गावती की गाथा पहुंचाएंगके, •मिलकर विकसित भारत बनाएंगे
•आयुष्मान कार्ड मोदी की गारंटी है. यह गरीब के जेब में रखा 5 लाख रुपये का एटीएम कार्ड है
•झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है, आप उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए
•जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं
•कांग्रेस जैसे दलों की नीयत में खोट, गीरब पर चोट, 70 सालों में भरपेट भोजन देने की गारंटी नहीं दे सके
•पिछले 70 सालों में पिछली सरकार ने कभी आदिवासियों की चिंता नहीं की, कोई ठोस प्लान नहीं बनाया
•बीजेपी के लिए आदिवासी महज सरकारी आंकड़ा नहीं है, बल्कि हमारे लिए ये संवेदनशील विषय है
•शादी के वक्त परिवार कुंडली मिलाएं या न मिलाएं, लेकिन जो कार्ड दिया जा रहा है उसे जरूर मिलाएं
0 टिप्पणियाँ