MP News:वृद्ध मदन नीचे फिसल गए 2 हजार फीट नीचे , तीन दिन तक शरीर पर रेंगते रहे खतरनाक सांप, जानें कैसे दी मौत को मात
भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से चमत्कार की खबर है! जी हां, इसे चमत्कार ही कहेंगे, क्योंकि इस खबर में एक बूढ़े व्यक्ति करीब 2 हजार फीट नीचे फिसल जाते हैं. तीन दिन वहीं उसी हालत में पड़े रहते हैं.
उनके ऊपर से सांप-बिच्छू भी निकलते हैं, उसके बावजूद वे सकुशल वापस आ जाते हैं. ये वास्तविक कहानी है भिंड जिले के वृद्ध मदन मोहन की. भिंड के फूफ के रहने वाले मदन मोहन कुछ दिनों पहले बेटे और कस्बे के कुछ लोगों के साथ गुजरात के तीर्थ स्थान गिरनार गए थे. वहां उनके साथ खौफनाक हादसा हो गया. लेकिन, मदन ने हार नहीं मानी और कुछ दिनों लगातार संघर्ष के बाद मौत को मात देकर सकुशल लौट आए.
जानकारी के मुताबिक, मदन मोहन, उनका बेटा और साथी जैन तीर्थ स्थल गिरनार की चढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान सभी एक-दूसरे के आगे-पीछे चल रहे थे. इस बीच चलते-चलते मदन थक गए. उन्हें प्यास लग आई. वे प्यास बुझाने चढ़ाई किनारे रेलिंग से लगे प्याऊ पर पानी पीने लगे. इतने में उनका पैर फिसला और वो करीब दो हजार फीट नीचे फिसल गए. वो इतनी तेजी से निचे फिसले कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला. उनका बेटा और साथी आगे चलते रहे. कुछ देर बाद जब सब एक जगह रुके तो पता चला कि मदन उनके साथ हैं ही नहीं.
पुलिस में करनी पड़ी गुमशुदगी की शिकायत
इसके बाद इन लोगों ने मदन की तलाश शुरू की. वे जहां-जहां से गुजरे थे वहां-वहां गए. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. कुछ घंटे इंतजार करने के बाद उन्हें लगा कि अब पुलिस थाने में शिकायत करनी चाहिए. सभी तीर्थ स्थल के नजदीकी थाने गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने उनकी शिकायत के बाद मदन को तलाशना शुरू किया. लेकिन, पूरा शहर छानने के बाद भी मदन कहीं नहीं मिले.
इस तरह वृद्ध का चला पता और बची जान
वृद्ध मदन ने बताया कि वह बिल्कुल सुन्न पड़े रहते थे. लेकिन, जब भी ऊपर किसी की चहल-कदमी की आवाज आती थी तो वे बचाओ-बचाओ चिल्लाते थे. उन्होंने कई बार इस तरह की आवाजें लगाईं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. इस बीच उनके परिजन वहां से निकल रहे थे. तब भी उन्होंने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई. इस बार इत्तेफाक से उनके परिजनों ने उनकी आवाज सुन ली. परिजनों ने वृद्ध से सवाल भी किया. जब उन्होंने जवाब दिया तब जाकर सभी को यकीन हुआ. उसके बाद पुलिस और प्रशासन को खबर की गई.
0 टिप्पणियाँ