पत्रकार प्रवीण शुक्ला की मौत से पूरे गांव में छाया मातम, पत्रकारों में शोक की लहर
कुसमी/मझौली
सीधी जिले आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र कुसमी ब्लॉक के पोंडी गांव निवासी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य रहे युवा पत्रकार प्रवीण शुक्ला के आकस्मिक निधन पर एक ओर जहां घर गांव में मातम छाया हुआ है वहीं इनकी मृत्यु की खबर लगते ही पत्रकार संघ में भी गहरा दुख व्याप्त है जिनके मृत्यु पर जिले भर के पत्रकार साथियों के साथ मझौली श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा गहरा दुख प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति तथा परिवार जनों एवं शुभचिंतकों को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है। बताया जा रहा है कि कल 11 जुलाई की दरमियानी रात्रि जब मृतक सो रहा था छपरे के ऊपर से सांप का जोड़ा गिरा जिसमें से एक नीचे तथा एक मृतक के ऊपर गिरा और घुटने के नीचे काट लिया। जिनकी मृत्यु आज 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हो गई,प्रवीण शुक्ला के मौत से एक ओर जहां परिवार एवं पूरे गांव में मातम छा गया,वहीं पत्रकार जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई,जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ मझौली द्वारा गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई है। शोक व्यक्त करने वालों में मझौली अंचल के वरिष्ठ पत्रकार राम भूषण तिवारी, राजकुमार तिवारी, संतोष दहिया, राकेश सिंह, ज्योति प्रकाश नामदेव,संजय सिंह, अभिलाष तिवारी, धीरेश मिश्रा, राजेश सिंह, रमाकांत तिवारी,अरविंद सिंह परिहार,रवि शुक्ल, अमित मिश्रा,युवा पत्रकार पंकज सिंह सोनू , जय सिंह, अपिल सिंह रोहित, शैलेंद्र दहिया, रामेश्वर द्विवेदी, कुलदीप गुप्ता एवं कुसमी अमित श्रीवास्तव, बिहारी लाल गुप्ता आदि कई पत्रकारों द्वारा गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई है।
0 टिप्पणियाँ