धौहनी विधायक ने कुंवर सिंह टेकाम समदा गौ अभ्यारण्य में कराया गायों का प्रवेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विधायक ने कुंवर सिंह टेकाम समदा गौ अभ्यारण्य में कराया गायों का प्रवेश



धौहनी विधायक ने कुंवर सिंह टेकाम समदा गौ अभ्यारण्य में कराया गायों का प्रवेश

वृहद पौधरोपण अभियान अंतर्गत किया गया पौधरोपण

सीधी।
विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम में समदा गौ अभयारण्य का शुभारंभ करते हुए दो गौशालाओं में गायों का प्रवेश कराया गया। समदा में अभी 15 एकड़ में 4 गौशाला तथा एक तालाब निर्मित हुआ है, जिनमें से दो गौशालाओं में गायों का प्रवेश हुआ है । आगामी दो सप्ताह में बायो गैस प्लांट का भी कार्य प्रारंभ होना प्रस्तावित है। यहाँ कुल मिलाकर 40 हेक्टेयर में प्लांटेशन व चारागाह विकास अभारण्य हेतु किया जाना है, जिसका शुभारंभ विधायक धौहनी द्वारा पौधरोपण कर किया गया।
समदा गौ-अभ्यारण्य में बायो गैस प्लांट, चारागाह , तालाब , ओपन शेड , प्लांटेशन , तालाब में मछली पालन इत्यादि गतिविधियों से गौ-अभयारण्य का संचालन आत्मनिर्भर हो सकेगा।

आज के कार्यक्रम में विधायक धौहनी श्री टेकाम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने ग्राम कमचड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। इस वर्ष सीधी जिले में कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत के निर्देशानुसार वृहद पौधरोपण की कार्य योजना तैयार की गई है। जिले में 400 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना प्रस्तावित है जिसमें सामुदायिक और हितग्राही दोनों सम्मिलित हैं । अभी तक 158 हेक्टेयर क्षेत्र चिन्हित कर स्वीकृति किया जा चुका है। ग्राम कमचड़ में 3.5 हेक्टेयर में प्लांटेशन, पार्क व रिवर फ्रंट विकास कार्य हेतु कार्य किया जाना है। खजुरिहा ग्राम पंचायत में झपरी में भी 40 हेक्टेयर में पौधरोपण कार्य प्रारंभ किया गया।

भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम देवरी में वंशराखन सिंह के हॉर्टिकल्चर बगिया का भ्रमण किया जिसमें सेव, आम की विभिन्न उन्नत प्रजातियों, ड्रैगन फ्रूट, ब्रह्मकमल, कीनू इत्यादि के पौधे देखे।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह, उपखण्ड अधिकारी मझौली श्रेयस गोखले, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत मानसिंह सैयाम, उपयंत्री , एपीओ, सरपंच , सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ