मझौली एसडीएम सुरेश अग्रवाल का सम्मान के साथ हुआ विदाई समारोह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली एसडीएम सुरेश अग्रवाल का सम्मान के साथ हुआ विदाई समारोह



मझौली एसडीएम सुरेश अग्रवाल का सम्मान के साथ हुआ विदाई समारोह 

अधिवक्ता संघ मझौली ने आयोजित किया विदाई समारोह कार्यक्रम।



 सन् 1987 से राजस्व में सेवा दे रहे एडीएम मझौली सुरेश अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर के पद पर रहते हुए आज 30 जून 2023 को मझौली उपखंड में 22 माह की सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए। इन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान कई जिलों सतना, रीवा, सागर मैं सेवाएं दे चुके हैं उपखंड मझौली में 22 माह की प्रशासनिक सेवा प्रदान करते उपखंड अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने पर अधिवक्ता संघ मझौली द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदा किया गया। तहसील कार्यालय के बैठक हाल में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर एसडीएम मझौली सुरेश अग्रवाल, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार मझौली सुषमा रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली मान सिंह सैयाम, नायब तहसीलदार बाल्मिक साकेत, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तदुपरांत अधिवक्ताओं एवं उपस्थित जनों द्वारा सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर एसडीएम मझौली सुरेश अग्रवाल का बारी बारी से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। वही अधिवक्ता संघ की तरफ से साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला साथ कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया। संबोधन के दौरान कहा गया कि शायद यह मझौली तहसील का पहली मर्तबा होगा जब अधिवक्ता संघ द्वारा यह विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी से पता चलता है कि आपका कार्यकाल कैसा रहा होगा आप गंभीरता ,सहनशीलता, उदारता की मिसाल थे। आप जिस तरह से प्रशासनिक सेवा दिए हैं काफी सराहनीय है। आपकी सोच महानता उदारता सहनशीलता हमेशा याद रहेगी। साथ ही सुखमय जीवन की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा गया कि आशा करते हैं कि आप भी मझौली को नहीं भूल पाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त उपखंड अधिकारी द्वारा कहा गया कि हमें मझौली के अधिवक्ताओं , जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिला जिससे मैं अपने कर्तव्यों निर्वहन कर सका पता ही नहीं चला कि 22 मांह का कार्यकाल कब बीत गया। निश्चित ही मझौली का कार्यकाल एवं मझौली के लोग हमेशा याद रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल छोटू पयासी, विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमण मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम, शंखधर द्विवेदी, पवन तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, सचिव संजय सिंह, कमलेश रजक, अखिलेश जयसवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल शर्मा, सह सचिव अखिलेश द्विवेदी, के साथ भारी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठअधिवक्ता तहसील जनपद के अधिकारी, कर्मचारी, तहसील कार्यालय के चौकीदार एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ