7,000mAh बैट्री वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 9 हजार से भी कम है इसकी कीमत,देखिए इसके फीचर
कम बजट सेगमेंट में कुछ नया और बड़ा लाने वाली टेक ब्रांड itel ने भारत में अपना एक और लेटेस्ट मोबाइल फोन itel P40+ लॉन्च कर दिया है। itel P40 Plus भारतीय बाजार का पहला स्मार्टफोन है जो 9K की कम कीमत पर 7,000mAh की बैटरी देता है।
इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
आईटेल P40+ कीमत
Itel P40+ को कंपनी ने 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया है। itel P40+ फोर्स ब्लैक और आइस सियान रंग में शॉपिंग साइट Amazon पर महज 8,099 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 14 जुलाई से शुरू होगी, जिसे 499 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि अमेज़न इंडिया प्राइम डे सेल 2023 के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी भी की जा सकती है।
स्क्रीन: आईटेल पी40 प्लस स्मार्टफोन 720 x 1640 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है, जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाली IPS स्क्रीन है।
प्रोसेसर: itel P40+ को एंड्रॉइड 12 पर लॉन्च किया गया है जो Unisoc T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम है जो इंटरनल 4GB रैम के साथ मिलकर इसे 8GB रैम की शक्ति देता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें फ्लैश लाइट और सेकेंडरी AI लेंस से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए Itel P40+ स्मार्टफोन में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह मोबाइल 18 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।
0 टिप्पणियाँ