Women Empowerment: बस एक फोन कीजिए-महिला मैकेनिक आपके घर आएगी गाड़ी सुधारने

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Women Empowerment: बस एक फोन कीजिए-महिला मैकेनिक आपके घर आएगी गाड़ी सुधारने



Women Empowerment: बस एक फोन कीजिए-महिला मैकेनिक आपके घर आएगी गाड़ी सुधारने


इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की जा रही है. यहां एक अनूठी पहल की गई है जिसके तहत महिला मैकेनिक ऑन कॉल की शुरुआत की गई है.
यानी अब महिलाओं को अपने दोपहिया वाहन की सर्विस कराने या सुधरवाने के लिए सिर्फ एक कॉल करने की जरूरत है. कुछ देर में ही महिला मैकेनिक गाड़ी सुधारने के लिए घर तक पहुंचेंगी.

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में लगा हुआ है. ऐसे में अब पुरुषों की तरह ही महिलाएं भी मैकेनिक का काम कर रही हैं. अब वे घर-घर जाकर गाड़ी की सर्विस और रिपेयरिंग का काम करेंगी. इंदौर में महिला मकैनिक ऑन कॉल की शुरुआत की गई है. आपकी गाड़ी खराब हो गई या आप उसकी सर्विसिंग कराना चाहते हैं तो, एक कॉल पर महिला मैकेनिक आपके घर पहुंच जाएंगी. महिला गैरेज यांत्रिका ने यह पहल करते हुए 10 महिला मैकेनिकों को तैयार किया है.

सिर्फ एक कॉल पर महिला मैकेनिक पहुंचेंगी आपके घर

शहरों में बहुत सारी कामकाजी महिलाएं अकेली रहती हैं, साथ ही हॉस्टल में पढ़ने वाली लड़कियां भी अपनी गाड़ी की सर्विस के लिए गैराज तक जाने में हिचकिचाहट महसूस करती हैं. क्योंकि गैराज में पुरुष मैकेनिक ही मिलते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. वे बेहिचक महिला मैकेनिकों को अपने घर बुलाकर टू-व्हीलर ठीक करवा सकती हैं. साथ ही कहीं अचानक गाड़ी खराब होने पर महिला मैकेनिकों को कॉल कर सकती हैं. इस सुविधा के लिए एक नंबर जारी किया गया है. यह सुविधा सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक रहेगी.

महिला मैकेनिकों की सुरक्षा का ख्याल

समान सोसाइटी के डायरेक्टर राजेंद्र बंधु ने बताया हमने सामाजिक धारणा को तोड़ते हुए महिला मैकेनिक गैराज शुरू किए थे. इसके बाद अब महिला मैकेनिक ऑन कॉल की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के लिए एक नंबर जारी किया है और कुछ ही दिनों में इसका एप भी तैयार किया जा रहा है. सर्विस में महिला मैकेनिक की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस, जीपीएस और 100 डायल करने की ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही कंट्रोल रूम बनाया है जिसके जरिए इनकी ट्रैकिंग की जाएगी. वहीं कस्टमर की पूरी डिटेल भी ली जाएगी. इस सेवा के लिए महिलाओं को एक स्पेशल टूलकिट दी गई है. जिसमें बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक टूल के साथ इंजन ऑयल, जरूरी पार्ट्स और पोर्टेबल वॉशर शामिल है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ